Video: खुल्लम खुल्ला सलमान के सामने कैटरीना को इस स्टार ने शादी के लिए किया प्रपोज, एक्टर ने दिया यूं रिएक्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 5, 2019 11:56 IST2019-01-05T11:07:26+5:302019-01-05T11:56:33+5:30
कुछ दिन पहले जब कैटरीना करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर गई थीं, तो उनसे पूछा गया था कि वह आजकल के नए ऐक्टर्स में से किसके साथ काम करना चाहेंगी।

Video: खुल्लम खुल्ला सलमान के सामने कैटरीना को इस स्टार ने शादी के लिए किया प्रपोज, एक्टर ने दिया यूं रिएक्शन
बॉलीवुड में सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिश्ते पर एक वक्त पर हर कोई अपनी मोहर लगाता था। हर एक फैन को एक समय पर यही लगता था कि दोनों शादी करेंगे।लेकिन ना जाने क्या हुआ कि कैटरीना रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में आ गईं और दोनों अलग हो गए।
अब एक बार फिर से दोनों के बीच सब कुछ ठीक देखा जाने लगा है। ऐसे में कुछ दिन पहले जब कैटरीना करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर गई थीं, तो उनसे पूछा गया था कि वह आजकल के नए ऐक्टर्स में से किसके साथ काम करना चाहेंगी। इस पर कैटरीना ने एक्टर विकी कौशल का नाम लिया। विकी को जब करण ने यह बताया तो वह चौंक गए और बोले कि उन्हें हैरानी है कि कैटरीना उन्हें जानती हैं।
जब कैटरीना और विकी कौशल कुछ वक्त पहले हुए स्टार के अवार्ड शो में पहुंचे तो उसी दौरान आमने-सामने आ गए, फिर क्या था विकी ने मौके पर चौका लगा दिया। उन्होंने सलमान के सामने कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर डाला। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि किस तरह से विकी कौशल कैटरीना से कहते हुए दिख रहे हैं कि शादी की सीजन चल रहा है और अगर वह शादी करना चाहती हैं तो वह विकी कौशल से शादी कर सकती हैं।
इसके बाद विकी कैटरीना के लिए 'मुझसे शादी करोगी' गाना गाते हैं। विकी के इस प्रपोजल पर जहां कैटरीना हंसने लगती हैं और कहती हैं इतनी हिम्मत नहीं वहीं नीचे बैठे सलमान के चेहरा और रिऐक्शन देखने लायक होता है। वह अपनी बहन के कंधे पर सिर रख लेते हैं। हाल ही नें कैट ने कहा था कि सलमान एक ऐसे इंसान है जो बिना उनके कुछ कहे उनकी जिंदगी में हर बात जान लेते हैं। कैटरीना जल्द भारत फिल्म के जरिए सलमान के साथ नजर आएंगी। जबकि विकी उरी के जरिए पर्दे पर धमाल करने को तैयार हैं।