वर्ल्ड कप 2019 मे इंडिया के मैच से सलमान खान की 'भारत' के क्लैश पर बोले डायरेक्टर, कहा- एंटरटेनमेंट का है सही समय

By मेघना वर्मा | Published: May 14, 2019 12:30 PM2019-05-14T12:30:05+5:302019-05-14T12:30:05+5:30

सलमान खान अपनी फिल्म दबंग की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए भी भाईजान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Salman Khan’s Bharat clash with India’s first World Cup 2019 match this is what director Ali Abbas Zafar has to say | वर्ल्ड कप 2019 मे इंडिया के मैच से सलमान खान की 'भारत' के क्लैश पर बोले डायरेक्टर, कहा- एंटरटेनमेंट का है सही समय

वर्ल्ड कप 2019 मे इंडिया के मैच से सलमान खान की 'भारत' के क्लैश पर बोले डायरेक्टर, कहा- एंटरटेनमेंट का है सही समय

Highlightsसलमान खान की फिल्म भारत इस साल 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इसी दिन वर्ल्ड कप 2019 में भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा।

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर बनी फिल्म भारत के ट्रेलर और टीजर के बाद से ही लोगों में इस फिल्म के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। मगर भाईजान की ये फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज हो रही है। इसी दिन वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया का पहला मुकाबला होगा। फिल्म और मैच के क्लैश को देखते हुए रिसेंटली भारत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपना रिएक्शन दिया है। 

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अली अब्बास ने कहा, 'इंडिया 5 जून को अपना पहला मैच खेलेगी और जीतेगी। हमारी फिल्म इसी तारीख को पूरे सिनेमा को जीतेगी। जून का महीना एंटरटेनमेंट के नाम रहेगा। जब हमने फिल्म की घोषणा की थी तब तक वर्ल्ड कप का कोई शेड्यूल नहीं आया था। ये इत्फाक ही है कि इंडिया का पहला मैच ईद के दिन पड़ रहा है।' 

साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी इंडिया

5 जून को इंडिया का पहला मुकाबला वर्ल्ड कप में आउथ अफ्रीका की टीम से होगा। अक्सर फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म को ऐसी तारीख में रिलीज करने की कोशिश करते हैं जिसके आस-पास कोई बड़ा स्पोर्टस इवेंट या कुछ ऐसी चीज ना हो जिससे ऑडियंस बंट जाए। मगर इस बार बॉलीवुड के सुल्तान की फिल्म के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है। 

प्रॉड्यूसर भूषण कुमार ने भी इस बात पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, 'ऑडियंस इस ईद पर सलमान खान की फिल्म भारत का इंतजार कर रहे थे और अब इसमें इंडिया का पहला मैच जुड़ गया है जो दर्शकों के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिंग है। लोगों की एक्साइटमेंट अब डबल हो गई है। लोग अब बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं।'

छह अवतार में दिखाई देंगे सलमान

सलमान खान इस फिल्म में छह अवतार में दिखाई देंगे। उनके साथ कैटरीना कैफ का रोमांटिक अंदाज भी मूवी में देखने को मिलेगा। भारत फिल्म कोरियन ड्रामा फिल्म एन ओड टू माई फादर का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही भी नजर आएंगी। 

Web Title: Salman Khan’s Bharat clash with India’s first World Cup 2019 match this is what director Ali Abbas Zafar has to say

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे