आधी रात वीडियो शेयर करके सलमान ने कहा-डर गया हूं...जानें पूरा मामला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 6, 2020 11:26 IST2020-04-06T11:26:23+5:302020-04-06T11:26:23+5:30

सलमान और उनका परिवार पनवेल स्थित फार्महाउस में है तो वहीं उनके पिता सलीम खान और सोहेल अकेले घर पर हैं।

salman khan with sohail khan son locked video | आधी रात वीडियो शेयर करके सलमान ने कहा-डर गया हूं...जानें पूरा मामला

आधी रात वीडियो शेयर करके सलमान ने कहा-डर गया हूं...जानें पूरा मामला

Highlightsकोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते सभी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। सलमान खान अपने घर से दूर पनवेल के फॉर्महाउस पर हैं।


कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते सभी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। ऐसे में सलमान खान अपने घर से दूर पनवेल के फॉर्महाउस पर हैं। सलमान यहां अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पहुंचे थे लेकिन 21 दिन के लॉकडाउन के एलान के बाद से वो यहीं पर रह गए। सलमान के साथ उनकी मां, बहनें, भतीजे और दूसरे अन्य लोग भी हैं। हाल ही में सलमान ने सोहेल खान के बेटे निर्वान के साथ का एक वीडियो शेयर किया है।

सलमान और उनका परिवार पनवेल स्थित फार्महाउस में है तो वहीं उनके पिता सलीम खान और सोहेल अकेले घर पर हैं। ऐसे में सलमान ने रविवार रात को एक वीडियो शेयर किया है। सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि हम लोग यहां कुछ दिनों के लिए आए थे। अब हम यहीं पर हैं। हम लोग तो यहां पर डर गए हैं।

View this post on Instagram

Be Home n Be Safe @nirvankhan15

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


इसके बाद सलमान निर्वान से पूछते हैं आपने अपने फादर के कब से नहीं देखा है। इस पर जवाब में निर्वान कहते हैं, 'तीन हफ्ते तो हो गए हैं।' इसके बाद सलमान कहते हैं कि 'मैंने अपने फादर को तीन हफ्ते से नहीं देखा है क्योंकि हम यहां पर हैं जबकि वो घर पर अकेले हैं।

वहीं, सलमान आगे निर्वान से कहते हैं कि क्या उन्हें वह डायलॉग याद है- 'जो डर गया समझो मर गया।  सलमान कहते हैं, 'ये डायलॉग यहां पर अप्लाई नहीं होता। हम लोग डर गए और बड़ी बहादुरी से कह रहे हैं कि हम लोग डर गए हैं। आप लोग बहुत बहादुर मत बनो।मोरल ऑफ द स्टोरी है कि हम लोग डर गए हैं। जो डर गया, समझो वह बच गया और उसने बहुत सारे लोगों को बचाया भी। 

Web Title: salman khan with sohail khan son locked video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे