सलमान खान को बिग बाॅस होस्ट करने के लिए मिलेंगे 350 करोड़ रुपये, 2 अक्टूबर से शूरू होगा शो का प्रिमियर
By वैशाली कुमारी | Updated: September 19, 2021 11:13 IST2021-09-19T11:08:33+5:302021-09-19T11:13:12+5:30
जब भी बिग बॉस के शो की शुरुआत होती है तो सलमान खान के फीस को लेकर भी बात उठती है इस बार भी कुछ ऐसा ही को देखने को मिल रहा है।

सलमान खान
बिग बॉस को पिछले 11 साल से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं। हर साल शो में होस्ट के तौर पर इन्हीं को देखा जाता है। जल्दी बिग बॉस सीजन 15 शुरू होने वाला है। इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे। जब भी बिग बॉस के शो की शुरुआत होती है तो सलमान खान के फीस को लेकर भी बात उठती है इस बार भी कुछ ऐसा ही को देखने को मिल रहा है।
उड़ीसा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान इस बार शो को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपए मिलेंगे। सलमान खान ने इस भारी-भरकम फीस को 14 हफ्तों तक चलने वाले बिग बॉस सीजन के लिए चार्ज किया है। हालांकि इस बात पर सलमान खान की तरफ से भी कोई कन्फर्मेशन लो नहीं मिला है और ना ही बिग बॉस के मेकर्स ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।
हालांकि कई सारे सलमान खान के प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इस बार बिग बॉस 15 की थीम को जंगल जैसा रखा गया है। शो के फैंस और फॉलोअर्स टीवी पर इसके प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी और और बिग बॉस 15 से कैसे रिलेट करता नजर आता है।