दोस्तों के बच्चों के बाद अब सलमान खान परिवार के इस सदस्य की करवाएंगे बॉलीवुड में एंट्री, जानिए कौन है वो?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 25, 2019 12:25 IST2019-04-25T12:25:56+5:302019-04-25T12:25:56+5:30
सलमान खान अब पहली बार अपने किसी परिवार के सदस्य का बॉलीवुड में डेब्यू करवाने वाले हैं।

दोस्तों के बच्चों के बाद अब सलमान खान परिवार के इस सदस्य की करवाएंगे बॉलीवुड में एंट्री, जानिए कौन है वो?
Highlightsसलमान खान अपनी भांजी को अब फिल्मों में ला रहे हैंएलिजा इन दिनों सरोज खान से डांस भी सीख रही हैं
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने दोस्तों के बच्चों का बॉलीवुड में डेब्यू करवा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने दो नए चेहरे जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को फिल्म नोटबुक में लॉन्च किया।
ऐसे में पिंकविला की खबर के अनुसार, सलमान खान अब अपने परिवार के सदस्य का डेब्यू करवाने वाले हैं। वह अपनी भांजी एलिजा अग्निहोत्री को उनकी आगामी फिल्म दबंग 3 में लॉन्च करने जा रहे हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
एलिजा अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलविरा खान और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। उनके बॉलीवुड में आने की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। एलिजा फिलहाल सरोज खान से डांस सीख रही हैंष
वहीं, सलमान खान की भांजी एलिजा अग्निहोत्री को फिल्म दबंग 3 के किसी भी शूटिंग स्पॉट में नहीं देखा गया है। लेकिन इतना साफ है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में अपने कदम रखेंगी भले वो फिल्म दबंग 3 ना हो। सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 के प्रोड्यूसर उनके भाई अरबाज खान हैं। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित किया गया है।