सलमान खान ने लगाई मुहर, 'वेटरेन' के हिंदी रीमेक में करेंगे काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 26, 2019 09:10 IST2019-03-26T09:10:02+5:302019-03-26T09:10:02+5:30

सुपरस्टार सलमान खान ने पुष्टि की है कि वह एक और हिट कोरियाई फिल्म 'वेटरेन' के हिंदी रीमेक में काम करेंगे.

salman khan to act in hindi remake of korean film veteran | सलमान खान ने लगाई मुहर, 'वेटरेन' के हिंदी रीमेक में करेंगे काम

सलमान खान ने लगाई मुहर, 'वेटरेन' के हिंदी रीमेक में करेंगे काम

सुपरस्टार सलमान खान ने पुष्टि की है कि वह एक और हिट कोरियाई फिल्म 'वेटरेन' के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. साल 2014 में आई कोरियाई फिल्म 'ओडे टू माय फादर' के रीमेक 'भारत' की रिलीज का इंतजार कर रहे सलमान ने कहा कि उनके बहनोई एवं अभिनेता-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने 'वेटरेन' के अधिकार हासिल कर लिए हैं.

साल 2015 में आई यह कोरियाई फिल्म एक जासूस के ईद-गिर्द घूमती है जो एक आपराधिक गिरोह चलाने वाले युवा और सफल व्यक्ति का पीछा करता है.सलमान (53) ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ''मैं 'वेटरेन' कर रहा हूं. अतुल के पास अधिकार हैं.

यह अच्छी फिल्म है. संजय लीला भंसाली की फिल्म के बाद हम यह फिल्म करेंगे.'' भंसाली की 'इंशा अल्लाह' के बाद सलमान 'दबंग' श्रृंखला की तीसरी फिल्म में काम शुरू करेंगे. भंसाली की फिल्म में उनके साथ पहली बार आलिया भट्ट दिखेंगी.

Web Title: salman khan to act in hindi remake of korean film veteran

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे