सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने भिजवाया था धमकीभरा पत्र, मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार महाकाल ने किया खुलासा, आरोपियों को पकड़ने निकलीं 6 टीमें

By अनिल शर्मा | Published: June 10, 2022 01:19 PM2022-06-10T13:19:07+5:302022-06-10T13:59:16+5:30

पूछताछ में महाकाल ने बताया कि बिश्नोई के सहयोगी विक्रम बराड़ ने पत्र सलीम खान को दिया था। पुलिस ने गुरुवार को कहा, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उसके पिता सलीम खान को पत्र जारी किया था।

Salman Khan threat letter Mumbai police confirm Lawrence Bishnoi gang involvement | सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने भिजवाया था धमकीभरा पत्र, मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार महाकाल ने किया खुलासा, आरोपियों को पकड़ने निकलीं 6 टीमें

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने भिजवाया था धमकीभरा पत्र, मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार महाकाल ने किया खुलासा, आरोपियों को पकड़ने निकलीं 6 टीमें

Highlightsसलमान खान और सलीम खान को धमकीभरे पत्र देने वाले की मुंबई पुलिस ने पहचान कर ली हैमूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार सौरभ महाकाल ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी का पत्र भिजवाया था

मुंबई: मुंबई पुलिस को सलमान खान धमकीभरे पत्र मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला हत्याकांड में पुणे से गिरफ्तार किए गए आरोपी सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ सौरभ महाकाल ने बताया है कि सलमान का धमकी भरा पत्र बिश्नोई गैंग ने ही भिजवाया था।

पूछताछ में महाकाल ने बताया कि बिश्नोई के सहयोगी विक्रम बराड़ ने पत्र सलीम खान को दिया था। पुलिस ने गुरुवार को कहा, "जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उसके पिता सलीम खान को पत्र जारी किया था। पुलिस ने महाकाल से पूछा कि धमकी भरे पत्र को एक बेंच पर किसने रखा था, उसने कहा, उसके गिरोह के तीन लोग पत्र छोड़ने के लिए राजस्थान के जालोर से मुंबई आए थे और उससे मिले थे।"

महाकाल जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोपी है, मुंबई पुलिस के सामने सबकुछ उगल दिया। पुलिस ने कहा, आरोपियों से जुड़े सुराग मिले हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी पहचान के तुरंत बाद, 6 टीमों को भारत के विभिन्न हिस्सों में भेज दिया गया है।"

इस बीच, पिछले महीने पंजाब में लोकप्रिय पंजाबी रैपर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूस वाला की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी भी बुधवार को पुणे पहुंचे। 

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मुख्य शूटर के करीबी सहयोगी सिद्धेश हीरामन कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया,  मूसेवाले की नृशंस हत्या के सिलसिले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इंटरपोल ने तरनतारन के रतटोक गांव के गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

Web Title: Salman Khan threat letter Mumbai police confirm Lawrence Bishnoi gang involvement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे