सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 25, 2019 10:00 IST2019-09-25T10:00:34+5:302019-09-25T10:00:34+5:30
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इससे पहले पहले वह बिग बॉस 13 को होस्ट करते नजर आएंगे

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
सलमान खान जल्द बिग बॉस 13 में नजर आने वाले हैं। लेकिन उससे पहले एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। एक्टर काले हिरण को मारने के मामले में आरोपी हैं ऐसे में उनको हाल ही में इसी को लेकर धमकी दी गई है। सलमान को ये धमकी सोपू नाम के एक ग्रुप पर दी गई है। सोशल मीडिया पर सलमान को धमकी वाला से पोस्ट वायरल हो रहा है।
कहा जा रहा है कि सलमान को ये धमकी गैरी शूटर नाम की आईडी से दी गई है। इस धमकी वाली पोस्ट में सलमान खान की फोटो भी लगी नजर आ रही है। जिसनें क्रॉस का निशाना लगाया गया है। यूजर ने इसको शेयर करते हुए लिखा है कि सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू अदालत में तू दोषी है।
1999 में कांकणी गांव में फिल्म हम साथ था की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान और उनके सह कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह पर काला हिरण मारने का आरोप है। इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
