Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर की मौत से टूटा बॉलीवुड का दिल, सलमान खान ने माफी मांगते हुए किया ट्वीट, लिखा- कहा सुना माफ, चिंटू सर

By अमित कुमार | Updated: April 30, 2020 13:27 IST2020-04-30T13:27:40+5:302020-04-30T13:27:40+5:30

ऋषि कपूर के निधन ने बॉलीवुड को बड़ा झटका दिया है> बॉलीवुड कलाकारो के साथ-साथ हर आम व्यक्ति ऋषि कपूर के निधन पर शोक जता रहा है।

Salman Khan mourns Rishi Kapoor demise forgiveness and remembers the legend | Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर की मौत से टूटा बॉलीवुड का दिल, सलमान खान ने माफी मांगते हुए किया ट्वीट, लिखा- कहा सुना माफ, चिंटू सर

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsहिंदी फिल्म 'ये है जलवा' में ऋषि कपूर के साथ काम करने वाले सलमान खान ने पुरानी बातों को भूलकर उनके निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।सलमान खान और ऋषि कपूर के बीच विवाद की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन दोनों ही कलाकारों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बृहस्पतिवार को महान कलाकार ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया। हिंदी फिल्म 'ये है जलवा' में ऋषि कपूर के साथ काम करने वाले सलमान खान ने पुरानी बातों को भूलकर उनके निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सलमान खान और ऋषि कपूर के बीच विवाद की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन दोनों ही कलाकारों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा। 

सलमान खान ने भी ऋषि कपूर से माफी मांगते हुए ट्विटर पर लिखा है, " आपकी आत्मा को शांति मिले चिंटू सर, कहा सुना माफ, आपके परिवार और दोस्तों को ताकत और शांति।" वहीं अक्षय कुमार ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि कोई बुरा सपना देख रहा हूं। उन्होंने लिखा, ‘ ऋषि जी के निधन की दुखद खबर सुनी, यह दिल दहलाने वाला है। वह एक महान शख्स, बेहतरीन सह-कलाकार और परिवार के एक अच्छे मित्र थे। परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।

अजय देवगन ने लिखा, ‘‘ एक के बाद एक झटका। ऋषि जी के निधन से दिल टूट सा गया है।’’ मनोज बाजपेयी ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अभी इरफान की जीवनी लिख ही रहा था कि ऋषि जी के निधन की खबर ने मुझे तोड़ दिया है। फिल्मकार करण जौहर ने लिखा, ‘‘ मेरा पूरा बचपन उन्हीं से था।’’ फरहान अख्तर ने भी ऋषि के निधन पर शोक जताते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। 

जबकि परिवार ने ऋषि के निधन के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘ दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद हमारे प्यारे ऋषि आज सुबह पौने नौ बजे इस दुनिया को अलविदा कह गए। डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों का कहना है कि उन्होंने आखिरी सांस तक जंग जारी रखी।’’

Read in English

Web Title: Salman Khan mourns Rishi Kapoor demise forgiveness and remembers the legend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे