फिल्म अंतिम की बंपर शुरुआत के बीच अपने ही फैंस पर भड़के सलमान, बोले किसी को पानी तक नसीब नहीं और आप ये कर रहे हो
By वैशाली कुमारी | Updated: November 29, 2021 20:02 IST2021-11-29T19:59:10+5:302021-11-29T20:02:41+5:30
अन्तिम को शुरुआत से ही बढ़िया कमाई मील रही है जिससे सलमान और आयुष काफी खुश हैं। एक तरफ फिल्म की सफलता पर सलमान जश्न मना रहे थे तो कुछ ऐसी भी घटनाएं हुई जिससे भाई को काफी गुस्सा आया।

सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान और उनके जीजा आयुष अभिनीत फिल्म 'अंतिम' रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में जबरदस्त ओपनिंग कमाई कर रही है। अन्तिम को शुरुआत से ही बढ़िया कमाई मील रही है जिससे सलमान और आयुष काफी खुश हैं। एक तरफ फिल्म की सफलता पर सलमान जश्न मना रहे थे तो कुछ ऐसी भी घटनाएं हुई जिससे भाई को काफी गुस्सा आया।
दरअसल फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस का अजब-गजब रिएक्शन देखने को मिल रहा है, जिनमें से कुछ सलमान खान के क्रेजी फैंस शामिल हैं। वे कभी सिनेमाघरों के भीतर पटाखे चलाते दिखाई पड़े तो कभी फिल्म 'अंतिम' के पोस्टर पर दूध चढ़ा दिया। हालाकि थिएटर्स में पटाखे चलाए जाने का विरोध सलमान पहले ही कर चुके हैं लेकिन अब उन्होंने पोस्टर पर दूध चढ़ाने वाली घटना पर भी गुस्सा जाहिर किया है।
सलमान खान ने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया और लोगों को इसे ना दोहराने की बात कही। सलमान ने कहा 'कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता और आप ऐसे दूध वेस्ट कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो मेरी अपील है कि आप गरीब बच्चों को पिलाएं जिन्हें दूध पीने को नहीं मिलता। सलमान द्वारा शेयर किए वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है की उनके फैंस अंतिम के पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले सलमान ने थिएटर के भीतर पटाखे ना जलाने कि अपील कि थी, कुछ क्रेजी फैंस द्वारा पटाखे जलाने का वीडियो सामने आनेपर सलमान ने इसपर अपनी चिंता व्यक्त की। सलमान ने कहा कि आपसे अनुरोध है कृपया इस तरह सिनेमाघरों में आतिशबाजी ना करें, फिल्म का मजा लें और खुश रहें। बता दे की फिल्म में सलमान एक सिख पुलिस कि भूमिका में हैं जिसमें उनके जीजा आयुष ने विलेन कि भूमिका निभाई है।