लता मंगेशकर के फेमस गाने एक प्यार का नगमा है को गाकर रातोंरात छा जाने वाली रानू मंडल से आज भला को वाकिफ नहीं है। खबर आ रही है कि रानू को सलमान ने घर गिफ्ट किया है। हालांकि अभी इस खबरों पर सलमान की ओर से या फिर रानू की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
खबरों की मानें तो रानू को सलमान ने 55 लाख का घर गिफ्ट है। इसके साथ ये भी कहा गया कि रानू को दबंग 3 में सलमान ने गाने का मौका भी दिया है। लेकिन खुद सलमान खान ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया है।
हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि महज अफवाह है। अफवाह में ही कहा गया है कि सलमान ने रानू का घर गिफ्ट किया है। अब सलमना खान ने सामने से आकर कहा है कि उन्होंने रानू मंडल को कोई घर गिफ्ट नहीं किया है।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने कहा है कि ये खबर झूठी है, इस बारे में मैंने भी सुना है। जब मैंने कुछ किया ही नहीं तो मैं इस बात का क्रेडिट नहीं ले सकता। फिलहाल मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। इसके साथ ही सारी अफवाहों पर विराम लग गया है।
रानू ने हिमेश की फिल्म हैपी हार्डी ऐंड हीर के लिए तेरी मेरी कहानी गाना गाया है। जो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने के बाद रानू मंडल के और भी कई गाने और रिकॉर्डेड वीडियो सामने आए हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो रहे हैं। इस गाने की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।