Salim Khan Birthday Special: इस एक वजह से सलमान खान के पिता सलीम खान चले गए थे डिप्रेशन में, जानिए इंदौर से बॉलीवुड तक का सफर

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 24, 2019 10:32 AM2019-11-24T10:32:41+5:302019-11-24T10:37:39+5:30

सलीम खान इंदौर से मुंबई हीरो बनने आए थे और उन्होंने इसकी शुरूआत भी की। फिल्म ‘सरहदी लुटेरा’ में वह हीरो के किरदार में फैंस के सामने आए। इस फिल्म में जावेद अख्तर असिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती भी हो गई।

Salim Khan Birthday Special: Know the journey from Indore to Bollywood | Salim Khan Birthday Special: इस एक वजह से सलमान खान के पिता सलीम खान चले गए थे डिप्रेशन में, जानिए इंदौर से बॉलीवुड तक का सफर

Salim Khan Birthday Special: इस एक वजह से सलमान खान के पिता सलीम खान चले गए थे डिप्रेशन में, जानिए इंदौर से बॉलीवुड तक का सफर

Highlightsसलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को मध्‍य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलीम खान ने पहली बार फिल्म ‘सरहदी लुटेरा’ में हीरो के किरदार में काम किया।

बॉलीवुड के मशहूर राइटर सलीम खान का आज जन्‍मद‍िन है। उनका जन्म 24 नवंबर 1935 को मध्‍य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलीम बॉलीवुड में एक बेहतरीन लेखक के तौर पर जाने जाते हैं। वो बंबई आए तो हीरो बनने थे, लेकिन बन गए एक लेखक। ऐसे लेखक, जिसने अपने जोड़ीदार जावेद अख्तर के साथ मिल कर सत्तर के दशक के हिन्दी सिनेमा को बिल्कुल बदल डाला था। सलीम का नाम और भी बॉलीवुड में बिना जावेद के नहीं लिया जाता है। शायद यहीं कारण है कि जब उनके दोस्त ने उनका साथ छोड़ा था तो वह डिप्रेशन में चले गए थे।

सलीम खान इंदौर से मुंबई हीरो बनने आए थे और उन्होंने इसकी शुरूआत भी की। फिल्म ‘सरहदी लुटेरा’ में वह हीरो के किरदार में फैंस के सामने आए। इस फिल्म में जावेद अख्तर असिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती भी हो गई।

जावेद को लिखने का शौक था वो जल्द समझ गए थे कि उनका दोस्त भी बेहतदीन लेखक है। ऐसे में सलीम ने भी अभिनय छोड़ने का फैसला लिया और राइटर में करियर बनाने का फैसला किया। इसके बाद सलीम-जावेद की इस जोड़ी ने करीब 15 साल तक एक दूसरे के साथ काम किया। दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। ‘सीता और गीता’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘यादों की बारात’, ‘हाथ की सफाई’, ‘शोले’, ‘क्रांति’, ‘त्रिशूल’, ‘जमाना’, ‘मिस्टर इंडिया’। दोनों ने जितनी भी फिल्में साथ में की सभी पर्दे पर हिट साबित हुईं। 

सलीम को मुकाम अभिनय में चाहिए था वो उनको लेखन से मिला। कहते हैं यही कारण था कि उस वक्त की ये जोड़ी सबसे महंगी थी इतनी की ये स्टार्स से भी ज्यादा पैसे लेते थे। सलीम-जावेद की इस कामयाब जोड़ी ने छह फिल्मफेयर अवार्ड्स अवार्ड अपने नाम किए हैं।

एक दिन अचानक इन दोनों की जोड़ी किस कारण से हमेशा के लिए टूट गई थी। मिस्टर इंडिया इसके पीछे का कारण है। असल में अमिताभ ने इसको करने से मना कर दिया था तो सलीम इससे गुस्सा हो गए और वह उनके बिना काम करना चाहते थे लेकिन जावेद इसके लिए राजी नहीं हुए। यहीं से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई।

सलीम खान ने इंटरव्‍यू में बताया कि एक शाम जावेद अख्‍तर ने ही उनसे कहा कि अब दोनों को अलग-अलग काम करना चाहिए। सलीम खान उस वाकये को याद करते हुए कहते हैं, ‘मैं जावेद के घर पर था। हम किसी प्रोजेक्‍ट पर चर्चा कर रहे थे। दिनभर के काम के बाद जब मैं वहां से निकलने वाला था। जावेद साहब ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि अब हम दोनों को अलग-अलग काम करना चाहिए। मैं उनकी बात सुनकर थोड़ी देर चुप रहा। फ‍िर मैंने उनसे कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि आपने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया होगा और शायद मेरे कुछ कहने से आपका फैसला नहीं बदलेगा।’

सलीम ने ये भी बताया कि जोड़ी  टूट जाने से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। जिस  जिस कारण से लंदन चले गए थे, लेकिन वहां से जब वह वापस आए तब तक उनकी दोस्ती पूरी तरह से बद चुकी थी।

Web Title: Salim Khan Birthday Special: Know the journey from Indore to Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे