जब सैफ के लिए अमृता सिंह ने गाया था गाना, तो पति ने कर लिया था Kiss, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना रोमांटिक वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 28, 2020 10:42 IST2020-05-28T10:42:55+5:302020-05-28T10:42:55+5:30

एक्ट्रेस अमृता सिंह का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पूर्व पति सैफ अली खान के लिए रोमांटिक गाना गाती नजर आ रही हैं।

saif ali khan ex wife amrita singh sang a song | जब सैफ के लिए अमृता सिंह ने गाया था गाना, तो पति ने कर लिया था Kiss, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना रोमांटिक वीडियो

सैफ-अमृता का पुराना वीडियो हुआ वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर सैफ अली खान और एक्स वाइफ अमृता सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैवायरल हो रहा वीडियो सिमी ग्रेवाल के टॉक शो का है

देश इन दिनों कोरोना के कहर को बुरी तरह से झेल रहा है। दिन पे दिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक पूरे देश में कोरोना के कुल डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।इस समय देश में लॉकडाउन है जिसके चलते सभी लोग घरों में ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान लोग सेलेब्स थ्रोबैक पोस्ट कर रहे हैं तो वहीं फैन पेज पर भी सेलेब्स की पुरानी फोटोज व वीडियोज सामने आ रहे हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और एक्स वाइफ अमृता सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों का प्यार देखा जा सकता है। वीडियो एक चैट शो के दौरान का है।

ये वायरल हो रहा वीडियो सिमी ग्रेवाल के टॉक शो का है। जहां अमृता सिंह ने सैफ अली खान के लिए गाना गया था। इस गानो को सुनकर सैफ बहुत खुश हो जाते और पत्नी को किस कर देते हैं।


वीडियो में अमृता राजेश खन्ना की फिल्म अमर प्रेम का मशहूर गाना 'तुम आ गए हो, नूर आ गया है' गा रही हैं। इस दौरान वो लगातार सैफ की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं और जैसे ही वो गाना खत्म करती हैं, सैफ उनकी तारीफ करते हुए उन्हें किस कर देते हैं।

सैफ अली खान ने 1991 में अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता और सैफ के दो बच्चे सारा और इब्राहिम भी हैं। दोनों की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और कपल ने 2004 में तलाक ले लिया था।

अमृता से अलग होने के बाद सैफ की जिंदगी में करीना कपूर आईं और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी।  दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान भी है। मालूम हो कि करीना उम्र में सैफ से करीब 10 साल छोटी हैं।
 

Web Title: saif ali khan ex wife amrita singh sang a song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे