भगवान राम को लेकर दिए बयान पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, कहा-'मेरा इरादा कभी...'

By स्वाति सिंह | Updated: December 6, 2020 19:31 IST2020-12-06T19:27:32+5:302020-12-06T19:31:45+5:30

निर्देशक ओम राउत की फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं।एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था।

Saif Ali Khan apologises his controversial 'humane' Raavan statement; says 'Adipurush is about celebrating the victory of good over evil' | भगवान राम को लेकर दिए बयान पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, कहा-'मेरा इरादा कभी...'

भगवान राम को लेकर दिए बयान पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, कहा-'मेरा इरादा कभी...'

Highlightsसैफ अली खान इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैंसैफ अली खान ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके कारण लोगों की भावनाएं आहत हो गई और सैफ लोगों के निशाने पर आए गए

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान एक विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में ‘लंकेश’ का रोल सैफ निभाने वाले हैं। फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोधियों की आपत्ति ये है कि फिल्म में रावण का अच्छा पक्ष दिखाया गया है और राम की क्षवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है। फिलहाल, इस पर एक्टर सैफ अली खान का रिएक्शन आ गया है। 

सैफ अली खान ने कहा कि मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है। मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी नाहीं मैं ऐसा किसी भी तरह से चाहता हूं। मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है। मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं। आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी हुई है।

 एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया है कि वे इस रोल के लिए उत्साहित हैं। सैफ अली खान ने कहा, 'एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध को हम उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।'

उन्होंने कहा कि ऐसे राक्षस को प्ले करने में मजा आएगा। हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था। हम हर चीज का स्पष्टीकरण देंगे।' निर्देशक ओम राउत की फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। सैफ अली खान ओम राउत के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में विलेन की भूमिका निभाई थी। 

Web Title: Saif Ali Khan apologises his controversial 'humane' Raavan statement; says 'Adipurush is about celebrating the victory of good over evil'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे