भगवान राम को लेकर दिए बयान पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, कहा-'मेरा इरादा कभी...'
By स्वाति सिंह | Updated: December 6, 2020 19:31 IST2020-12-06T19:27:32+5:302020-12-06T19:31:45+5:30
निर्देशक ओम राउत की फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं।एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था।

भगवान राम को लेकर दिए बयान पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, कहा-'मेरा इरादा कभी...'
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान एक विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में ‘लंकेश’ का रोल सैफ निभाने वाले हैं। फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोधियों की आपत्ति ये है कि फिल्म में रावण का अच्छा पक्ष दिखाया गया है और राम की क्षवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है। फिलहाल, इस पर एक्टर सैफ अली खान का रिएक्शन आ गया है।
सैफ अली खान ने कहा कि मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है। मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी नाहीं मैं ऐसा किसी भी तरह से चाहता हूं। मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है। मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं। आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी हुई है।
अभिनेता #सैफअलीखान आदिपुरुष नाम की फ़िल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले है । सैफ अली खान , रावण के रोल को हीरो की तरह पेश करेंने की बात करते है रावण के दुष्कृत्य को कृत्य को फ़िल्म के जरिए न्याय देंगे ?यह कैसे संभव है ?
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) December 6, 2020
एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया है कि वे इस रोल के लिए उत्साहित हैं। सैफ अली खान ने कहा, 'एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध को हम उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।'
उन्होंने कहा कि ऐसे राक्षस को प्ले करने में मजा आएगा। हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था। हम हर चीज का स्पष्टीकरण देंगे।' निर्देशक ओम राउत की फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। सैफ अली खान ओम राउत के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में विलेन की भूमिका निभाई थी।