पेरेंट्स बनने वाले हैं सैफ अली खान और करीना कपूर, घर में जल्द गूंजने जा रहीं किलकारियां

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 12, 2020 17:35 IST2020-08-12T17:35:37+5:302020-08-12T17:35:37+5:30

सैफ अली खान और करीना कपूर ने पुष्टि की है कि वो दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। वहीं, फैंस इस गुड न्यूज़ से काफी खुश हैं और कपल को लगातार बधाई दे रहे हैं।

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor announce the arrival of a second baby | पेरेंट्स बनने वाले हैं सैफ अली खान और करीना कपूर, घर में जल्द गूंजने जा रहीं किलकारियां

पेरेंट्स बनने वाले हैं सैफ अली खान और करीना कपूर, घर में जल्द गूंजने जा रहीं किलकारियां

Highlightsदूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर अब जल्द ही फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस स्टार कपल ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वहीं, फैंस इस गुड न्यूज़ से काफी खुश हैं। मालूम हो, करीना और सैफ की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसके जरिए दोनों ने बताया, 'हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा परिवार बढ़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'

सैफ और करीना साल 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान के माता-पिता बने थे। वहीं, अब फिल्म इंडस्ट्री का ये स्टार कपल एक बार फिर पेरेंट्स बनने वाला है। ऐसे में फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। बता दें, करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान दूसरे बच्चे को लेकर कहा था कि वो इसके बारे में दो साल बाद सोचेंगी। बता दें, करीना और सैफ ने सारा अली खान के जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है।

करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। बेबो से पहले सैफ ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी। अमृता और सैफ के दो बच्चे भी हैं, जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। जहां एक ओर सारा बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तो वहीं इब्राहिम एक शानदार क्रिकेटर हैं। सारा और इब्राहिम तैमूर अली खान के साथ भी खास बांड शेयर करते हैं।

Web Title: Saif Ali Khan and Kareena Kapoor announce the arrival of a second baby

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे