'साहो' के पहले गाने 'साइको सैयां' का टीजर हुआ रिलीज, प्रभास और श्रद्धा के जबरदस्त डांस के सजी दिखी केमिस्ट्री

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 5, 2019 11:56 IST2019-07-05T11:56:33+5:302019-07-05T11:56:33+5:30

300 करोड़े के बजट में बनी साहो एक्शन और थ्रिलर बेस है। अब इस फिल्म के पहले गाने के टीजर को पेश किया गया है।

saaho song psycho saiyaan teaser out | 'साहो' के पहले गाने 'साइको सैयां' का टीजर हुआ रिलीज, प्रभास और श्रद्धा के जबरदस्त डांस के सजी दिखी केमिस्ट्री

'साहो' के पहले गाने 'साइको सैयां' का टीजर हुआ रिलीज, प्रभास और श्रद्धा के जबरदस्त डांस के सजी दिखी केमिस्ट्री

Highlightsमोस्ट अवेटेड फिल्म सोहो का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।जबरदस्त एक्शन से भरे इस टीजर को फैंस से जमकर सराहना मिली है।

मोस्ट अवेटेड फिल्म सोहो का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। जबरदस्त एक्शन से भरे इस टीजर को फैंस से जमकर सराहना मिली है। 300 करोड़े के बजट में बनी साहो एक्शन  और थ्रिलर बेस है। अब इस फिल्म के पहले गाने के टीजर को पेश किया गया है।

गाने में श्रद्धा और प्रभास की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने के टीजर को श्रद्धा कपूर से गाने की शुरुआत होती है। जिसमें श्रद्धा ग्रीन कलर की शिमर ड्रेस में गजब के डांस मूव करती दिखाई दे रही हैं. इसमें श्रद्धा बेहद हॉट लग रही हैं।

 वहीं प्रभास की बात की जाए तो ब्लैक कलर आउटफिट में नजर आ रहे हैं। गानें में दोनों काफी अच्छे डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं।28 सेकंड लंबे इस टीजर में गाने के बोल तो ज्यादा नहीं सुनाई दे रहे हैं। इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है। जबकि तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है। गाने के टीजर के बाद अब फैंस के बीच गाने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

एक्शन फिल्म साहो को सुजीत सरकार बना रहे हैं।फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय और जैकी श्रॉफ भी मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म 15 अगस्त के मौते पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Web Title: saaho song psycho saiyaan teaser out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे