प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो और सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब की उत्सुकता है। फिल्म को मिलेजुले रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच फिल्म के लीक हो जाने की खबरें सामने आ रही हैं। फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। अब फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने से इसके कलेक्शन पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा।फिल्म को पायरेटेड डाउनलोड के लिए कई वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया गया है। फिल्म को आज तमिलरॉकर्स वेबसाइट पर देख सकते हैं, ये फिल्म इस बेवसाइट पर उपलब्ध है।
साहो को बेस्ट बनाने के लिए मेकर्स ने पैसा पानी की तरह से बहाया है। लेकिन फिल्म लीक हो गई ऐसे में मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है।हालांकि, यह फिल्म पहली नहीं है जो पायरेसी का शिकार हुई है।
साहो के राइट्स बिके
फिल्म ने रिलीज से पहले ही 300 करोड़ की कमाई कर ली है। साहो वे यह आंकड़ अपने थिएट्रिकल राइट्स के माध्यम से पार किया है। खबरों की मानें तो साहों के थिएट्रिकल राइट्स लगभग 320 करोड़ में बेच दिए गए हैं।
फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी अहम रोल में है। सुजीत ने फिल्म का निर्देशन किया है