प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो और सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब की उत्सुकता है। ऐसे में फिल्म की रिलीज पर प्रभास के चाहने वालों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म छाई हुई है। अलग अलग रूपों में फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस लिख रहे हैं कि फिल्म पैसा वसूल है प्रभास और श्रद्धा की HOT केमेस्ट्री ने जीता दिल
एक यूजर ने लिखा है कि #साहो 1 हाफ: गुड फर्स्ट हाफ।अंतिम 20 मिनट कुम्मी ओधइलेसाडुकार्रवाई का दृश्य,बेस्ट क्लाइमेक्स,प्रभास अभिनय 🙏❤बैगुन्डी का पता लगाना।
एक यूजर ने लिखा है कि शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ शानदार फिल्म।प्रभास ऑन फायर 🔥🔥श्रद्धा बहुत अच्छी लग रही हैं।यह प्री इंटरवल ट्विस्ट आपको यकीनन चौंका देगा।मेरे लिए यह वर्ष सबसे अच्छा है, इसे याद मत करो।
फिल्म हिंदी वर्जन में पहले दिन करीब 22 करोड़ की कमाई कर सकती है। जहां तक और भाषाओं का सवाल है तो तमिलमाडु में प्रभास के फैन फॉलोइंड तगड़ी है ऐसे में आंध्र और तमिलनाडु नें पहले दिन फिल्म 75 करोड़ तक कमा सकती है। कुल मिलाकर टोटल फिल्म 100 करोड़ के आस पास कमा सकती है।
साहो के राइट्स बिके
फिल्म ने रिलीज से पहले ही 300 करोड़ की कमाई कर ली है। साहो वे यह आंकड़ अपने थिएट्रिकल राइट्स के माध्यम से पार किया है। खबरों की मानें तो साहों के थिएट्रिकल राइट्स लगभग 320 करोड़ में बेच दिए गए हैं।
फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी अहम रोल में है। सुजीत ने फिल्म का निर्देशन किया है