RRR Trailer: आरआरआर का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बाघ से भिड़ते दिखे जूनियर एनटीआर, अलग अवतार में नजर आए रामचरण, आलिया भट्ट

By अनिल शर्मा | Published: December 9, 2021 12:41 PM2021-12-09T12:41:29+5:302021-12-09T12:53:39+5:30

गौरतलब है कि फिल्म में शानदार वीएफएक्स और एक्शन सीन ने फिल्म को लेकर दर्शकों में और उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म अगले साल सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की।

rrr trailer release jr ntr fights off tiger promises to give up life for brother ram charan alia bhatt gets beaten up | RRR Trailer: आरआरआर का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बाघ से भिड़ते दिखे जूनियर एनटीआर, अलग अवतार में नजर आए रामचरण, आलिया भट्ट

RRR Trailer: आरआरआर का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बाघ से भिड़ते दिखे जूनियर एनटीआर, अलग अवतार में नजर आए रामचरण, आलिया भट्ट

Highlightsएक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और रामचरण की एंट्री रोमांचक दिखाई गईआरआरआर अगले साल 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

मुंबईः निर्देशक एस एस राजामौली की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘ राइज रोर रिवोल्ट’ (आरआरआर) का ट्रेलर सामने आ चुका है। राजामौली ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा- आशा है कि ये 3 मिनट और 7 सेकेंड RRR फिल्म की महिमा को दर्शाने का काम करेंगे। 

3.7 मिनट लंबा ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देने वाले पलों से भरा हुआ है। राजामौली ने अब तक जो वादा किया है वह एक महाकाव्य नाटकीय अनुभव प्रदान करता है। ट्रेलर में जूनियर एनटीआर की एंट्री भी धांसू तरीके से होती है। पहला ही दृश्य आपको रोमांच से भर देगा। जूनियर एनटीआर बाघ से लड़ते दिखाई देते हैं। फिल्म में वे कोमाराम भीम की भूमिका में हैं जो गोंड जनजाति के रक्षक की भूमिका निभाते हैं।

अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाने वाले राम चरण को अंग्रेजों के लिए काम करने वाले एक पुलिस अफसर के रूप में पेश किया गया है। आलिया भट्ट ने सीता नाम के एक चरित्र की भूमिका निभाई है जो ट्रेलर में कुछ ही सेकेंड के लिए दिखाई देता है। फिल्म में अजय देवगन के चरित्र को 'ताकत' के मास्टर के रूप में वर्णित किया गया था - वह भी ट्रेलर में एक प्रभावशाली दृश्य में है। 

गौरतलब है कि फिल्म में शानदार वीएफएक्स और एक्शन सीन ने फिल्म को लेकर दर्शकों में और उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म अगले साल सात जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। दक्षिण के स्टार राम चरण एवं एन टी रामाराव जूनियर ने इस फिल्म का शीर्षक दिया है जो 20वीं सदी के प्रारंभ के दो स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कुमारम भीम के जीवन पर आधारित काल्पनिक कहानी है। भारत के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा आरआरआर फिल्म का सात जनवरी, 2022 से आनंद लीजिए।

 

Web Title: rrr trailer release jr ntr fights off tiger promises to give up life for brother ram charan alia bhatt gets beaten up

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे