ट्विटर पर ही शुरू हो गया रितेश-जेनेलिया का 'झगड़ा',यूजर्स ने लिए मजे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 24, 2019 08:15 IST2019-09-24T08:15:56+5:302019-09-24T08:15:56+5:30

जेनेलिया डिसूजा ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली हालांकि पेपराजी कई मौकों पर उन्हें स्पॉट कर ही लेते हैं।

Ritesh-Genelia's 'fight' started on Twitter | ट्विटर पर ही शुरू हो गया रितेश-जेनेलिया का 'झगड़ा',यूजर्स ने लिए मजे

ट्विटर पर ही शुरू हो गया रितेश-जेनेलिया का 'झगड़ा',यूजर्स ने लिए मजे

Highlightsरितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी बहुत ही क्यूट हैशादी के लगभग सात साल बाद भी दोनों की क्यूट केमिस्ट्री सबको लुभाती है

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी बहुत ही क्यूट है. शादी के लगभग सात साल बाद भी दोनों की क्यूट केमिस्ट्री सबको लुभाती है. दो बच्चों के पैरेंेट्स बन चुके रितेश-जेनेलिया के बीच हाल ही में क्यूट-सा ऑनलाइन झगड़ा हो गया.

दरअसल, रितेश देशमुख ने हाल में एक मीम शेयर किया, जिस पर लिखा था, हर नाराज महिला के पीछे एक आदमी खड़ा होता है जिसे यह बिल्कुल पता नहीं होता कि उसने क्या गलत किया है. रितेश के इस ट्वीट पर जेनेलिया ने भी मीम का जवाब मीम से दिया.

जेनेलिया द्वारा शेयर किए गए मीम पर लिखा था, ''मैं आमतौर पर अपने पति की बातों पर ध्यान नहीं देती हूं लेकिन जब देती हूं तो वह गलत ही होते हैं.'' इस कपल के इस ट्विटर वॉर के बाद फैंस ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''गृहयुद्ध ऑनलाइन.''

एक अन्य ने लिखा, ''कहानी घर घर की.'' दूसरे ने लिखा, ''आज लगता है ट्विटर पर लड़ाई कर रहे हो.'' बता दें कि रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी की शुरु आत फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से हुई थी. 3 फरवरी 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. इस कपल के दो बेटे रियान और राहिल हैं. शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से किनारा कर लिया.

Web Title: Ritesh-Genelia's 'fight' started on Twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे