रितेश देशमुख-जेनेलिया ने शुरू की 'मिस्टर मम्मी' की इंग्लैंड में शूटिंग, सामने आई तस्वीरें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2022 04:26 PM2022-03-21T16:26:23+5:302022-03-21T16:40:11+5:30
फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी विचारधारा - जब बच्चे की बात आती है - तो एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है।

रितेश देशमुख-जेनेलिया ने शुरू की 'मिस्टर मम्मी' की इंग्लैंड में शूटिंग, सामने आई तस्वीरें
लंदनः रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म 'मिस्टर मम्मी' की शूटिंग इंग्लैंड में शुरू हो चुकी है। फिल्म को भूषण कुमार और हैक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं शाद अली इसे निर्देशित कर रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी विचारधारा - जब बच्चे की बात आती है - तो एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। लेकिन नियति इन चाइल्डहुड स्वीटहार्ट के जीवन में कॉमेडी, ड्रामा, खुलासे और अहसासों की ऊबड़-खाबड़ सवारी के साथ कुछ अलग ही ट्विस्ट ले आती है।
आप को बता दें कि इस फिल्म की लीड कास्ट रितेश और जेनेलिया ने इंग्लैंड में आज से फिल्म शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसी अपेक्षा की जा रही है कि वहीं के कई लोकप्रिय स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जायेगी और यहीं मिस्टर मम्मी का पूरा शेड्यूल शूट किया जाएगा।
मिस्टर मम्मी के इस लेबर प्रेम से आप अप्रत्याशित की अपेक्षा कर सकते हैं। फिल्म टी-सीरीज़ फिल्म्स और हैक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जिसे शाद अली निर्देशित कर रहे हैं।