ऋषि कपूर ने शेयर की अपने बचपन की ये खास तस्वीर, लता मंगेशकर की गोद में बैठे नजर आए

By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 28, 2020 18:02 IST2020-01-28T18:02:21+5:302020-01-28T18:02:21+5:30

ऋषि कपूर ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है।

Rishi Kapoor shared this special picture of his childhood, seen on Lata Mangeshkar's lap | ऋषि कपूर ने शेयर की अपने बचपन की ये खास तस्वीर, लता मंगेशकर की गोद में बैठे नजर आए

ऋषि कपूर ने शेयर की अपने बचपन की ये खास तस्वीर, लता मंगेशकर की गोद में बैठे नजर आए

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन अपने विचार और तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीरे में ऋषि कपूर स्वर कोकिला लता मंगेशकर की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। 

ऋषि कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,  "नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!"

ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लता मंगेशकर का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा, "नमस्कार ऋषिजी, फ़ोटो देखकर मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई। मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फ़ोटो देखकर कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी। इस फ़ोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना।

Web Title: Rishi Kapoor shared this special picture of his childhood, seen on Lata Mangeshkar's lap

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे