ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप का मैच खेला गया। इस मैच में हर किसी को वेस्टइंडीज की जीत तय लग रही थी। लेकिन लास्ट में जीत ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी। यह मैच खराब अंपायरिंग के लिए भी वर्ल्ड कप के इस मैच को जाना जाएगा।
खराब अंपायरिंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मैच को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आईं। इसी बीच बॉलीवुड ऋषि कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऋषि ने इस मैच में हुई खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है। ऋषि ने ट्वीट करके लिखा है कि क्रिकेट आईसीसी। रेसिस्ट अंपायरिंग, मैच में वेस्टइंडीज के साथ एक ही ओवर में दो बार ऐसा देखने को मिला, शर्मनाक।
इस ट्वीट के जरिए ऋषि ने अंपायरिंग पर सवाल उठा दिए हैं। अब उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। आमतौर पर ऋषि कपूर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया।