बर्थडे स्पेशल: जब ऋषि कपूर ने ख़रीदा था बेस्ट एक्टर का अवार्ड, अमिताभ बच्चन हो गए थे एंग्री!

By विवेक कुमार | Published: September 4, 2018 07:39 AM2018-09-04T07:39:56+5:302018-09-04T08:44:09+5:30

Happy Birthday Rishi kapoor Special: अभिनेता ऋषि कपूर के जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन और फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ कम सुनी बातें।

Rishi kapoor revealed he purchased best actor award for Bobby movie | बर्थडे स्पेशल: जब ऋषि कपूर ने ख़रीदा था बेस्ट एक्टर का अवार्ड, अमिताभ बच्चन हो गए थे एंग्री!

बर्थडे स्पेशल: जब ऋषि कपूर ने ख़रीदा था बेस्ट एक्टर का अवार्ड, अमिताभ बच्चन हो गए थे एंग्री!

नई दिल्ली, 4 सितम्बर: अपने बेबाक बयान और दमदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर 4 सितम्बर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले ऋषि कपूर के जीवन ऐसे कई  किस्से हैं जो शायद ही आपको मालूम हो।

ऋषि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने सिने करियर की शुरुआत फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से की थी। 1970 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋषि कपूर ने एक 14 वर्षीय लड़के की भूमिका निभाई थी जो अपनी टीचर से प्रेम करने लगता है। अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में ऋषि कपूर ने कहा था कि उन्होंने फिल्म बॉबी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड 30 हजार में ख़रीदा था।

ऋषि कपूर ने बताया कि इस वजह से अमिताभ बच्चन उनसे नाराज हो गए थे क्योंकि बिग बी को लगा कि वो फिल्म 'जंजीर' के लिए ये अवार्ड जीतेंगे।  

महज 14 साल की उम्र में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था। नीतू और ऋषि कपूर की दोस्ती फिल्म के सेट पर हुई थी। लेकिन क्या आपको मालूम है नीतू सिंह चाहती थीं कि फिल्म बॉबी में उन्हें लीड रोल में लिया जाए लेकिन यहां बाजी डिम्पल कपाड़िया ने मार ली।

नीतू सिंह ने ज्यादातर फ़िल्में ऋषि कपूर के साथ की है। ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों ही अपनी शादी में बेहोश हो गए थे।     

1980 में रिलीज हुई फिल्म कर्ज ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। फिल्म का गाना 'ओम शांति ओम' आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर करता है। लेकिन क्या आपको मालूम है इसे कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम में फिल्माया गया था। इस गाने में ऋषि घूमते हुए डिस्क पर डांस करते हैं। 

अपने चार दशक से लम्बे फ़िल्मी करियर के दौरान ऋषि कपूर ने करीब 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।अभी हाल ही में ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई है। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं।  

English summary :
Happy Birthday Rishi kapoor: Rishi Kapoor started his career as a child artist in 'Mera Naam Joker ' released in 1970, Rishi Kapoor played the role of a 14-year-old boy who starts loving with his teacher. In his book 'Khullam Khulla', Rishi Kapoor revealed that he had bought the Best Actor Award for the film Bobby in 30 thousand rupees.


Web Title: Rishi kapoor revealed he purchased best actor award for Bobby movie

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे