ऋषि कपूर ने पीएम मोदी से तीन चीजों की लगाई गुहार, कहा-मुफ्त मिले शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 27, 2019 09:29 IST2019-05-27T09:00:36+5:302019-05-27T09:29:51+5:30

ऋषि ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी और सरकार को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करके मोदी से देश में मुफ्त, शिक्षा और चिकित्सा की बात कही है।

Rishi Kapoor pleads to PM Narendra Modi and BJP leaders for THREE things | ऋषि कपूर ने पीएम मोदी से तीन चीजों की लगाई गुहार, कहा-मुफ्त मिले शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन...

ऋषि कपूर ने पीएम मोदी से तीन चीजों की लगाई गुहार, कहा-मुफ्त मिले शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन...

Highlightsऋषि इन दिनों अपने इलाज के लिए विदेश हैं ऐसे में उनके अंदर चिकित्सा को लेकर इस तरह से सवाल आ गए हैंएक्टर ने पीएम से तीन चीजों को देश में मुफ्त करने की मांग की है

देश में प्रचंड बहुमत से एनडीए ने सत्ता वापसी की है। ऐसे में हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनने की शुभकामनाएं दे रहा है। इसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। अब इस लिस्ट में विदेश में इलाज करा रहे ऋषि कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। ऋषि ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी और सरकार को शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने ट्वीट करके मोदी से देश में मुफ्त, शिक्षा और चिकित्सा की बात कही है। कहा है कि ये देश के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि मुझे पता है ये रातोंरात संभव नहीं है लेकिन इस पर प्रयास अभी से शुरू किए जा सकते हैं।

दरअसल ऋषि कपूर ने ट्वीट करके तीन चीजों की सरकार से मांग की है, उन्होंने लिखा कि मेरी ईमानदारी से कामना, और खुशी है आप फिर से चुने गए @ BJP4India @arunjaitley @smritiirani और माननीय PM @narendramodi जी । कृपया भारत को मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, पेंशन आदि प्राप्त करने पर काम करें। यह मुश्किल है लेकिन अगर आप आज से काम करना शुरू करते हैं, तो हम एक दिन ये हासिल करेंगे!




दरअसल ऋषि इन दिनों अपने इलाज के लिए विदेश हैं ऐसे में उनके अंदर चिकित्सा को लेकर इस तरह से सवाल आ गए हैं। अमेरिका में पिछले कई महीनों में, ऋषि ने उन सुविधाओं के बारे में जाना है जो अमेरिकी नागरिकों को शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं और पेंशन के संदर्भ में मिलती हैं। इसके बाद ही उन्होंने सरकार के सामने ये बात रखी है। ऋषि ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि 

यहाँ हो रहे स्नातक को देखने और अस्पतालों में विशेष उपचार के बारे में सुनने के बाद, केवल कुछ ही इनका लाभ उठा सकते हैं। आखिर अमेरिका में सबसे अधिक डॉक्टर और शिक्षक भारतीय हैं। @ BJP4India @arunjaitley @smritiirani और PM @narendramodi जी। जय हिंद,।



ऋषि के इन ट्वीट्स को खूब पसंद किया जा रहा है। फिलहाल सरकार की ओर से ऋषि के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Web Title: Rishi Kapoor pleads to PM Narendra Modi and BJP leaders for THREE things

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे