ठळक मुद्देऐक्टर ऋषि कपूर को हाल ही तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ऋषि पिछले साल ही अपना कैंसर का इलाज कराकर न्यू यॉर्क से करीब 11 महीने बाद लौटे थे।
पिछले सितंबर में कैंसर का इलाज कराकर लौटे ऋषि कपूर को हाल ही में तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस वजह से फैंस चिंतित हो गए थे. ऋषि अब बिल्कुल ठीक हैं और अगले हफ्ते से शूट पर लौटने वाले हैं.
ऋषि ने बताया, ''मुझे इंफेक्शन हुआ था और उसका इलाज चल रहा है. घबराने की कोई बात नहीं है. शायद प्रदूषण की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया.'' अभिनेता इन दिनों फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे हैं.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने बताया कि ऋषि अगले हफ्ते से शूट पर लौटेंगे. वह पहले से बेहतर हैं और जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.