ऋचा चड्ढा अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म से उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. आंखों में गहरा काजल और माथे पर लाल बिंदी लगाए ऋचा इस तस्वीर में सिल्क कॉटन की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने जूलरी भी पहन रखी है.
ऋचा इस लुक में काफी आकर्षक और रहस्यमयी लग रही हैं. ऋचा के इस लुक पर टिप्पणी करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, ''असाधारण.'' एक सूत्र के मुताबिक, ऋचा इस फिल्म के लिए शूटिंग मई में शुरू करेंगी. उन्होंने आगे कहा, ''यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें अपनी फिटनेस के साथ ऋचा बिल्कुल सटीक बैठती हैं.