कास्टिंग काउच पर ऋचा चड्ढा का खुलासा, कहा- वह आदमी मुझे टच करते हुए...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 15, 2019 14:15 IST2019-10-15T14:15:47+5:302019-10-15T14:15:47+5:30

कास्टिंग काउच पर अक्सर एक्ट्रेस अपने दिल की बात रखती रहती हैं। अब ऋचा चड्ढा ने इस पर अहम खुलासा किया है।

richa chaddha opens up about her casting couch experience | कास्टिंग काउच पर ऋचा चड्ढा का खुलासा, कहा- वह आदमी मुझे टच करते हुए...

कास्टिंग काउच पर ऋचा चड्ढा का खुलासा, कहा- वह आदमी मुझे टच करते हुए...

Highlights2018 में मीटू मूमेंट जमकर छाया रहा था।हाल ही में एली अबराम और जरीन खान ने कास्टिंग काउस पर खुलकर राय व्यक्त की है।

2018 में मीटू मूमेंट जमकर छाया रहा था। इसके जरिए कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण के खुलासे किए थे। कई अभिनेत्रियों ने अपनी आप बीती सुनाई थी। इसके बाद कई बड़ी हस्तियो को इसके बाद काम मिलना तक बंद हो गया था। हाल ही में एली अबराम और जरीन खान ने कास्टिंग काउस पर खुलकर राय व्यक्त की है। अब इसी लिस्ट में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का नाम शामिल हो गया है।

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच को लेकर अहम खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार को मुझे लोगों को इशारे समझ ही नहीं आए। मैं उस वक्त बहुत यंग थी, ये सब समझने की समझने की समझ भी थोड़ी कम थी। ऐसे में एक बार एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि वह मेरे साथ डिनर करना चाहता है।

उस वक्त मुझे डिनर का मतलब समझ नहीं आता था। तो मैंने बस जवाब दे दिया कि मैं तो डिनर कर चुकी हूं। इसके बार वह आदमी मुझे डच करते हुए बोला कि हमें डिनर करना चाहिए। इसके बाद मुझे समझ आया कि वह कहना क्या चाह रहा है।

एक्ट्रेस ने बताया है कि ऐसा वाक्या सिर्फ एक बार नहीं हुआ है। जब मैं बॉलीवुड में आ गई उसके बाद भी मेरे साथ ऐसा हुआ था। अब मैंने इससे पार पा लिया है।मैं जानती हूं कि मैंने वो प्रोजेक्ट खो दिया लेकिन वह मेरे लिए मायने नहीं रखता।

ऋचा हाल ही में आर्टिकल 375 में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं किया था। लेकिन फिल्म को रिव्यू जरूर मिले जुले मिले थे। ऋचा अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है में नजर आएंगी। फिल्म को अभिनव सिन्हा डायरेक्ट करेंगे।

Web Title: richa chaddha opens up about her casting couch experience

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे