बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को मिली राहत, ड्रग्स तस्करी मामले में जेल से रिहा
By अंजली चौहान | Updated: April 27, 2023 10:15 IST2023-04-27T09:35:33+5:302023-04-27T10:15:06+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को ड्रग्स मामले में जेल से रिहा कर दिया गया है उनके भाई ने इस बात की पुष्टि की है।

photo credit: twitter
मुंबई: ड्रग्स तस्करी मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को जेल से रिहा कर दिया गया है। क्रिसन परेरा को हाल ही में ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आज उन्हें बड़ी राहत देते हुए जेल से रिहाई मिल गई है।
गौरतलब है कि परेरा यूएई की शारजाह की एक जेल में बंद थीं क्योंकि उनके पास से ड्रग्स की एक ट्रॉफी पाई गई थी।
Actor Chrisann Pereira who was imprisoned in a Sharjah jail in a case of alleged drugs smuggling has been released from jail, confirms her brother Kevin Pereira.
— ANI (@ANI) April 27, 2023
आरोपियों ने एक्ट्रेस की ट्रॉफी में छिपाया ड्रग्स
हालांकि, पुलिस जांच के बाद एक्ट्रेस को रिहा कर दिया गया क्योंकि एक्ट्रेस जिस ट्रॉफी को लेकर शारजाह गई थीं उसमें किसी और ने ड्रग्स छिपाए थे। जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय एक्ट्रेस को फंसाने और नशीले पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुंबई की क्राइम ब्रांच ने दो लोग जिनकी पहचान 32 वर्षीय एंथनी पॉल और 42 वर्षीय राजेश दामोदर बोबाटे उर्फ रवि के तौर पर हुई है। यह मुंबई के बोरीवली और सिंधुदुर्ग जिले के निवासी है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कथित तौर पर ड्रग्स को ट्रॉफी में छुपाया था जिसे क्रिसन परेरा शारजाह ले गई थी और इसके बाद उन्हें इस केस में आरोपी मान कर जेल भेज दिया गया था।
क्रिसन परेरा के परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि 27 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म जगत में बाटला हाउस, सड़क 2 जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। उनके ड्रग्स केस में नाम आने के बाद एक्ट्रेस के परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के परिवार का कहना है कि उन्हें फंसाया गया था। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई और पुलिस को पता चला कि पॉल ने अभिनेत्री की मां प्रेमिला परेरा के खिलाफ बदले की कार्रवाई के रूप में क्रिसन को फंसाने की योजना बनाई।
पॉल ने अपने सहयोगी रवि के साथ मिलकर एक अंतर्राष्ट्रीय वेब श्रृंखला के लिए कथित ऑडिशन के लिए क्रिसन को संयुक्त अरब अमीरात भेजने की साजिश रची।
एयरपोर्ट जाते समय उन्हें वह ट्रॉफी सौंपी गई, जिसमें उन्होंने ड्रग्स छिपा रखा था। अधिकारियों को यह भी पता चला कि पॉल ने चार अन्य लोगों को इसी तरह फंसाया था।