Coronavirus के बढ़ते खतरों के बीच किंग खान ने कही दिल जीतने वाली बात, फैंस कर रहे शाहरुख की तारीफ

By अमित कुमार | Updated: March 20, 2020 20:07 IST2020-03-20T20:07:03+5:302020-03-20T20:07:03+5:30

शाहरुख खान से पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की थी। शाहरुख और अक्षय की बातों को सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

reason of Coronavirus Shah Rukh Khan Urges People to Avoid Public Places | Coronavirus के बढ़ते खतरों के बीच किंग खान ने कही दिल जीतने वाली बात, फैंस कर रहे शाहरुख की तारीफ

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsबॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो जारी कर लोगों से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी।कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रेटी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में शुक्रवार को इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 223 हो गये हैं। इस वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रेटी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। 

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो जारी कर लोगों से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। शाहरुख ने कहा, 'सभी लोगों को पब्लिक प्लेस पर जाने से बचना चाहिए। ट्रेन और बस में जाना तो बिल्कुल छोड़ दें। आने वाले 10 से 15 दिन बहुत ही अहम है। सरकार और नागरिक को मिलकर इस समय से निकलना होगा।'

शाहरुख ने आगे कहा, 'मैं फिर से कहता हूं कि यह समय पैनिक ले कर गलत कदम उठाने का नहीं है। अफवाहों से खुद को दूर रखें और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें।' शाहरुख से पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की थी। शाहरुख और अक्षय की बातों को सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 23 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 52 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं। 

Web Title: reason of Coronavirus Shah Rukh Khan Urges People to Avoid Public Places

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे