बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रवीना हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर सोशल मीडिया में खुलकर राय रखती नजर आती हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के कहर के बीच रवीना टंडन ने तीन साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है।इसमें वो पति अनिल थडानी और बेटी राशा के साथ नजर आ रही हैं।
वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी का है, जिसमें एक्ट्रेस परिवार के साथ घूमती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने खुद बताया है उनके चलते कैसे उनकी बेटी पूरी तरह शर्मिंदा हो गई थी और भागना चाहती थीं।
इस वीडियो में रवीना एक लाल रंगे के शॉर्ट वन-पीस में दिखाई दे रही हैं. जबकि उनके पति जींस पैंट और शर्ट पहने हुए हैं। बेटी ने छापेदार टॉप पर हॉट पैंट पहना हुआ है। लेकिन लेकिन अचानक रवीना अपनी बेटी के सामने डांस करने लगती हैं। वीडियो में देखेंगे पहले उनकी बेटी उनको ऐसा करने से मना करती है।
रवीना और ज्यादा डांस करने लगती हैं। इसके बाद उनकी बेटी राशा भागकर पिता अनिल थडानी के पास आकर लिपट जाती है। ऐसा लगता है कि शायद वो अपने पापा से मां को शांत कराने के लिए कहती, लेकिन अनिल भी अपने बाराती डांस वाले अंदाज में नाचने लगते हैं। ये सब देखकर राशा वहां से तेज कदमों से कैमरे से मुंह बचाते हुए आगे की तरफ निकल जाती है।