रवीना टंडन और फराह खान की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में केस किया गया दर्ज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 26, 2019 08:31 IST2019-12-26T08:31:24+5:302019-12-26T08:31:24+5:30
एक कॉमेडी शो के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ कहा था जो लोगों को पसंद नहीं आया है। शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया उससे धर्म का अपमान है।

रवीना टंडन और फराह खान की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में केस किया गया दर्ज
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और निर्देशक फराह खान के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। इन तीनों हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सितारों के खिलाफ पंजाब में शिकायत दर्ज कराई है। इन पर एक शो के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है।
ट ट्रिब्यून की खबर के अनुसार इन तीनों ने एक कॉमेडी शो के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ कहा था जो लोगों को पसंद नहीं आया है। शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया उससे धर्म का अपमान है।
ये मामला आईपीसी की धारा 285-ए के तहत दर्ज किया गया है। एसएसपी विक्रत जीत दुग्गल ने इस शिकायत की पुष्टि भी कर दी है। बताया गया है कि वीडियो को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद मामले पर कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज हुई है।
