90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने वेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं। रवीना अक्सर हर एक मुद्दे पर अपनी राय वक्त करती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने पोस्ट के कारण सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों एक शो में जज के रूप में दिखाई दे रही हैं। अब हाल ही में रवीना ने बिहार सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है।
बिहार सरकार ने हाल ही में नील गायों को लेकर एक फैसला लिया है जिसका रवीना टंडन ने विरोध जताया है। रवीना ने कहा है कि इन कर्मों के दुगनी सजा मिलेगी। रवीना ट्वीट करते हुए लिखा है कि हृदयहीन मानव…जो भी इस निर्णय के पीछे है, आशा है कि उन्हें इस कर्म के लिए दुगनी सजा मिलेगी।
खबर के अनुसार हाल ही में बिहार में सरकार से किसानों की फसल बर्बाद करने वाली नीलगायों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद सरकार की ओर से नीलगायों को शूट करने का फरमान दिया गया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार जब ये नीलगायें शूट होने से नहीं मरीं तो इनका जिंदा दफनाने को कहा गया है। इसी वाक्ये को लेकर रवीना का गुस्सा फूटा है।
रवीना बनने वाली हैं नानी
बता दें साल 1995 में रवीना टंडन ने दो लड़िकयों को गोद लिया था। उस वक्त पूजा की उम्र 11 साल और छाया की 8 साल थी। रवीना ने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की। उन्हें पढाया-लिखाया और उनकी शादी भी करवाई। वहीं अब छाया मां बनने वाली हैं। जिसके लिए रवीना टंडन ने शानदार बेबी पार्टी रखी थी।