रणवीर सिंह के हाथ लगी एक और फिल्म! अब इस डायरेक्टर के साथ तीसरी बार करेंगे काम
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 14, 2020 06:16 IST2020-04-14T06:16:18+5:302020-04-14T06:16:18+5:30
रणवीर सिंह तीसरी बार जोया अख्तर के साथ काम करने जा रहे हैं इससे पहले उन्होंने गली ब्वॉय में काम किया था।

रणवीर सिंह के हाथ लगी एक और फिल्म! अब इस डायरेक्टर के साथ तीसरी बार करेंगे काम
'दिल धड़कने दो' और 'गली ब्वॉय' के बाद रणवीर सिंह एक बार फिर फिल्मकार जोया अख्तर के साथ काम करने जा रहे हैं. जरा हटके फिल्में बनाने के लिए मशहूर जोया की अगली फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी स्क्रप्टि बनकर तैयार है और जोया तीसरी बार रणवीर को अपनी फिल्म में कास्ट करने जा रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक रणवीर के दिल में जोया के लिए काफी सम्मान है और वह इस डायरेक्टर की कोई भी फिल्म बिना स्क्रप्टि सुने साइन कर सकते हैं. अगली फिल्म के बारे में भी कहा जा रहा है कि रणवीर ने इसे हरी झंडी दिखा दी है.
फिल्म का क्या विषय है? क्या कहानी है? इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. बस इतना ही पता चला है कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इसके प्रोड्यूसर होंगे.