काम छोड़ बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं रणवीर-दीपिका, जानिए क्या है इस वायरल फोटो की हकीकत?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 16, 2019 07:40 IST2019-04-16T07:40:08+5:302019-04-16T07:40:08+5:30

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक फोटो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों भगवा दुपट्टा ओढे जिसपर बीजेपी लिखा है, नजर आ रहे हैं।

ranveer singh and deepika padukone campaign bjp for lok sabha election 2019 ranveer and deepika bjp photo | काम छोड़ बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं रणवीर-दीपिका, जानिए क्या है इस वायरल फोटो की हकीकत?

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक फोटो सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों भगवा दुपट्टा ओढे जिसपर बीजेपी लिखा है, नजर आ रहे हैं।

जमकर वायरल हो रही इस फोटो में कपल ने ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। जिसमें वह बीजेपी के लिए वोट मांग रहे है। फोटो में उन्होंने भगवे रंग का कपड़ा ओढ़ रखा है। कपड़े पर लिखा है 'vote for BJP'।  इस फोटो को फेसबुक पर 'एक बिहारी 100 पे भारी' नाम के एक पेज ने शेयर किया। इस तस्वीर के जरिए लोगों से भाजपा के लिए वोट देने की अपील कर रहे है।

दरअसल ये फोटो फेक है, इनकी इस फोटो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। हालांकि इस कपल की ओर से इस तरह से फोटो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल ये असली फोटो दोनों की शादी के तुरंत बाद की है, जिसको एडिट करके वायरल किया जा रहा है।

असली फोटो तह की है जब वह  मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बाप्पा के दर्शन किए थे। लेकिन इसे फोटोशॉप करते चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि स एडिटेड फोटो को बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया है। दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 'छपाक' की शूटिंग में बिजी है। वहीं रणवीर सिंह इन दिनों कपिल देव की बायोपिक '83' के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।
 

Web Title: ranveer singh and deepika padukone campaign bjp for lok sabha election 2019 ranveer and deepika bjp photo