लता मंगेशकर के फेमस गाने एक प्यार का नगमा है को गाकर रातोंरात छा जाने वाली रानू मंडल से आज भला कौन वाकिफ नहीं है। रानू ने नए गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। हिमेश रेशमिया ने रानू को गाना गाने का मौका दिया है।
इसके बाद से रानू का एक के बाद एक गाना सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। अब इस लिस्ट में उनकी बेटी भी शामिल हो गई हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है जिसनें रानू की बेटी गाना गाती नजर आ रही हैं।खास बात ये है कि इस गाने का गाते हुए एलिजाबेथ साठी के साथ रानू मंडल खुद भी नजर आ रही हैं।
राखी ने रानू के दिया ऑफऱ
अब राखी सावंत ने सोशल मीडिया सेसेंशन रानू मंडल को एक बड़ा ऑफर दिया है। राखी सावंत बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। राखी का कहा कहना है कि उन्होंने रितेश नाम के एक एनआरआई से शादी कर ली है। जिसके बाद अब राखी ने रानू की आवाज की तारीफ करते हुए उनको गाने का ऑफऱ दिया है।
राखी सावंत ने हाल ही में कहा है कि उनके नए गए छप्पन छुरी के रिमिक्स वर्जन को रानू अपनी आवाज से सजाएं। इतना ही नहीं राखी ने कहा है कि वह ऐसी इंडस्ट्री से जुड़कर खुश हैं जहां रानूं जैसे प्रतिभाशी लोगों का समर्थन किया जाता है और उनको आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है।