बॉलीवुड क्वीन कंगना रणावत जब किसी से पंगा लेती हैं तो बॉलीवुड गलियारों में दंगा हो जाता है, इस बात का अनुभव अब तक कई बार आया है. कंगना का जिससे भी विवाद हुआ, वह जल्द कभी शांत नहीं हुआ. ऋतिक रोशन से लेकर करण जौहर तक जिन-जिनसे उनका टकराव हुआ, आरोप-प्रत्यारोपों का लंबा दौर चला है. अब चुलबुली आलिया भट्ट के साथ भी यही हो रहा है. इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच जारी कोल्ड वॉर रुकने की बजाय भड़कता ही जा रहा है.
आलिया से शुरू हुई इस वॉर की चिंगारी अब उनके पिता महेश भट्ट तक पहुंच गई है. इस लड़ाई में कंगना की ओर से जहां उनकी बहन रंगोली चंदेल हमेशा की तरह इस बार भी मोर्चा संभाल रही हैं, वहीं आलिया की ओर से 'हाई-वे' में उनके को-स्टार रहे रणदीप हुड्डा भी इसमें कूद गए हैं. दूसरी ओर महेश भट्ट के खिलाफ आरोप लगाने पर आलिया की मां सोनी राजदान ने भी कंगना को भला-बुरा कह दिया है. कहां से शुरू हुआ फसाद दरअसल, कुछ दिन पहले कंगना ने आलिया भट्ट की पिछली फिल्म 'गली ब्वॉय' में उनकी एक्टिंग को औसत बताया था. इस पर आलिया ने कहा था कि वह अब बेहतर काम करेंगी, ताकि कंगना उनकी तारीफ कर सकें.
बात यहीं खत्म हो सकती थी, लेकिन रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अचानक आलिया की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, ''प्रिय आलिया, मुझे ख़ुशी है कि तुम अनियमित कलाकारों और दीर्घकालिक पीडि़तों की बातों का असर अपने काम पर नहीं पड़ने दे रही हो. खुद को बेहतर बनाने की तुम्हारी कोशिशों के लिए सराहना.'' हुड्डा के इस ट्वीट को आलिया ने रीट्वीट करते हुए रणदीप को गले लगाने की इमोटिकॉन बनाते हुए ख़ुशी जाहिर की. रंगोली का जवाब इधर, इस ट्वीट का आशय समझते कंगना की बहन रंगोली को देर नहीं लगी. उन्होंने बेहद कड़े शब्दों में प्रतिक्रि या जाहिर की. रंगोली ने रणदीप को अपने ट्वीट्स में टैग करते हुए जवाब दिया.
उन्होंने लिखा, ''आलिया बेबी को बचाने की नेपोटिज्म गैंग की खुद हिम्मत नहीं तो तुझे आगे किया. मैं जानती हूं, 'उंगली' फिल्म के दौरान तुमने क्या किया था. कंगना को कितना प्रताडि़त किया था और कितना बड़ा चाटुकार है तू करण जौहर का. मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ. आलिया जैसे लोग चमचागीरी करके कम से कम कामयाब तो हैं, भाई तू तो हमेशा से असफल रहा है.'' रणदीप हुए खामोश रंगोली के इस आक्रामक ट्वीट के बावजूद रणदीप खामोश रहे. उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा. लेकिन रंगोली फिर भी शांत नहीं हुईं. उन्होंने रणदीप हुड्डा से निपटने के बाद आलिया की मॉम सोनी राजदान को आड़े हाथों लिया.
सोनी के ट्वीट से नया विवाद सोनी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर लिखा था, ''महेश भट्ट वो आदमी हैं, जिसने उसे (कंगना) ब्रेक दिया था. वही उनकी पत्नी और बेटी पर बार-बार हमला कर रही है. इस गालीगलौज और नफरत के बाद कहने को बचा ही क्या है. एजेंडा क्या है?'' हालांकि यह ट्वीट सोनी ने कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था. लेकिन यह इससे पहले ही रंगोली तक पहुंच गया था. इसके जवाब में रंगोली भड़क गईं. महेश पर चप्पल फेंक कर मारने का इल्जाम उन्होंने सोनी के ट्वीट के जवाब में लिखा, ''प्रिय सोनी जी, महेश भट्ट ने उसे ब्रेक नहीं दिया था, अनुराग बसु ने दिया. महेश भट्ट जी अपने भाइयों के प्रोडक्शन हाउस में बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर काम करते हैं.
कृपया गौर फरमाएं कि प्रोडक्शन हाउस उनका नहीं है. 'वो लम्हे' के बाद जब कंगना ने उनकी लिखी 'धोखा' करने से मना कर दिया था, जिसमें वह उसे सुसाइट बॉम्बर बनाना चाहते थे, वह इतना गुस्सा हो गए कि अपने दफ्तर में उस पर न सिर्फ चिल्लाए, बल्कि बाद में जब वह 'वो लम्हे' के प्रीव्यू के लिए थिएटर में गई तो उसे उन्होंने चप्पल फेंक कर मारी थी. उसे अपनी ही फिल्म देखने नहीं दी. वह पूरी रात रोई थी और तब वह सिर्फ 19 साल की थी.''