एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी शानदार फिल्मों के कारण फैंस के दिलों में राज करते हैं। ऐसे में हाल ही में रणदीप हुड्डा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से एक खास मुलाकात की है।
एक्टर ने अपनी इस खास मुलाकात के बाद की फोटो भी अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा है कि मनोहर लाल खट्टर साहब से मुलाकात की और सभी सेक्टर्स में रिफॉर्म लाने के लिए बधाई दी। उनकी सरकार में जिस स्तर की पारदर्शिता है वो शानदार है।
एक्टर ने ये भी लिखा कि हरिणाया में जो भी समर्थन की जरुरत होगी वो देने को तैयार हैं। हाल ही में हरियाणा की डांसर सपना चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन की है। ऐसे में अभी साफ है कि रणदीप ने ये मुलाकात क्यों की लेकिन कयास है कि वह जल्द किसी सरकारी अभियान से जुड़ सकते हैं। इसी के चलते ये मुलाकात हुई है।
राजनीतिक पहलू में देखा जाए तो हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस समय बीजेपी सत्ता में है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं। ऐसे में रणदीप का ये मुलाकात कहीं और ही इशारा कर रही है।