बॉक्स ऑफिस पर चढ़ा रणबीर की फिल्म 'संजू' का जादू, अब सलमान खान की बोलती हुई बंद!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 30, 2018 17:16 IST2018-06-30T17:16:05+5:302018-06-30T17:16:05+5:30
बॉक्स ऑफिस पर ‘संजू’ ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बनी है।

बॉक्स ऑफिस पर चढ़ा रणबीर की फिल्म 'संजू' का जादू, अब सलमान खान की बोलती हुई बंद!
मुंबई, 30 जून: आपको याद होगा जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘रेस 3’ रिलीज होने से पहले सलमान खान ने मीडिया को ‘संजू’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि ‘संजू' में खुद संजय दत्त को अपना किरदार निभाना चाहिए था। मुझे नहीं लगता है कि कोई दूसरा कलाकार उनकी जिंदगी को पर्दे पर उनसे बेहतर पेश कर सकता है खास करके उनकी जिंदगी के आखिरी 5 साल, जिनमें उन्होंने काफी कुछ देखा है।
सलमान खान, संजय दत्त के बहुत अच्छे दोस्त हैं दोनों के बीच पिछले काफी समय से अच्छे रिश्ते हैं। इसीलिए कई लोग भाईजान के बयान पर विचार करने लगे थे और कहने लगे थे कि जो सलमान कह रहे हैं वो कुछ हद तक सही है।
इसके बाद लोगों के बीच इस चर्चा का जन्म हो गया था कि क्या फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार के साथ पूर्ण न्याय कर पायेंगे ? संजय दत्त को लोग सालों से देखते आ रहे हैं, ऐसे में रणबीर कपूर को संजय दत्त के रूप में दर्शकों द्वारा स्वीकार करना मुश्किल होगा।
हालांकि फिल्म ‘संजू’ ने रिलीज होते ही ऐसे सवालो का जवाब दे दिया है। फिल्म में रणबीर कपूर की अदाकारी को लोगों ने बेहद पसंद किया है और यह भी कह दिया की रणबीर कपूर से बेहतर ऑन स्क्रीन संजय दत्त की भूमिका और कोई निभा ही नहीं सकता है। ‘संजू’ ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर सलमान को भी करारा जवाब दे दिया है।
रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की ‘रेस 3’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘रेस 3’ अपने पहले दिन केवल 29.17 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही थी।
फिल्म 'संजू' को दर्शको का जिस कदर प्यार मिल रहा है, उससे सलमान खान के फिल्म 'संजू' को लेकर जो भी बयान थे वह बेबुनियाद थे। फिल्म इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई है।