बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल कहे जाने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्यार की चर्चा हर तरफ रहती है। कपल्स हर फंक्शन में साथ शिरकत करते अपने प्यार का इजहार करना कभी नहीं भूलते। फिर चाहे वो आकाश अंबानी की शादी हो या किसी अवॉर्ड फंक्शन में इश्क वाला लव पर डांस करना। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को किस करते दिखाई दे रहे हैं।
संजू के लिए मिला अवॉर्ड
फिल्म फेयर अवॉर्ड का ये वीडियो उस समय का है जब फिल्म संजू के लिए अवॉर्ड के लिए स्टेज पर बुलाया गया। रणबीर कपूर ने अपना नाम सुनने के बाद, बगल में बैठी उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को किसी किया इसके बाद विक्की कौशल को भी मजाकिया अंदाज में किस करते हुए दिखाई दिए। राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू के लिए जहां रणबीर कपूर को पॉपुलर कैटेगिरी में बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला वहीं विक्की कौशल को बेस्ट स्पोर्टिंग रोल के खिताब से नवाजा गया।
आलिया ने भी बोला आई लव यू
वहीं राजी के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। आलिया ने अपनी स्पीच में कहा, 'मेघना मेरे लिए राजी का मतलब सिर्फ आप हो, ये अवॉर्ड आपका ही खून और पसीना है।
विक्की के बिना मेरी ये फिल्म अधूरी ती। सो थैंक्यू, करण जौहर को भी थैंक्यू मेरे मेंटर, पिता और मेरे फैशन पुलिस बनने के लिए। आज की रात सिर्फ स्पेशल वन्स के नाम आई लव यू (रणबीर की तरफ चेहरा करके आलिया ने ये बात कही इसके बाद रणबीर कपूर को ब्लश करते हुए साफ देखा जा सकता था।)'