VIDEO: मास्क पहनकर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए रणबीर कपूर, नहीं पहचान पाए लोग

By अमित कुमार | Updated: July 21, 2020 07:15 IST2020-07-21T07:15:25+5:302020-07-21T07:15:25+5:30

कोरोना वायरस के कारण रणबीर कपूर लंबे अर्से बाद अपने घर से बाहर निकले। रणबीर ने अपने आपको कुछ इस तरह से कवर किया था कि फैंस के लिए भी उन्हें पहचानना काफी मुश्किल रहा।

Ranbir Kapoor cycles his way through Bandra video goes viral | VIDEO: मास्क पहनकर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए रणबीर कपूर, नहीं पहचान पाए लोग

रणबीर कपूर। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsवीडियो में रणबीर ब्लू कलर की फुल टीशर्ट, ब्लैक लोअर पहने और मुंह पर कपड़ा बांधे दिख रहे हैं।रणबीर कपूर स्पीड में साइकिल चलाते हुए सीधे निकल जाते हैं।फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि आखिर वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं।

फिल्मी सितारे कई दिनों तक अपने घरों में कैद रहे, लेकिन अब सब धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं। हाल में रणबीर कपूर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते दिखे। रणबीर का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इनमें रणबीर ब्लू कलर की फुल टीशर्ट, ब्लैक लोअर पहने और मुंह पर कपड़ा बांधे दिख रहे हैं। वह स्पीड में साइकिल चलाते हुए सीधे निकल जाते हैं। रणबीर लंबे समय बाद घर के बाहर दिखे हैं। 

रणबीर सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि आखिर वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वो जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं। उनके अनुसार वो काफी आलसी हैं। उनका कहना है कि अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करने में और किसी बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाले प्लेयर को बधाई देने में वो काफी आलसी हैं। रणबीर को लगता है कि ये अपने ऊपर जिम्मेदारी लेने वाला काम है।

सोशल मीडिया के लिए टाइम निकालना रणबीर के लिए मुश्किल

रणबीर ने ये भी बताया था कि वो अपनी फिल्मों और शूट्स में बेहद बिजी हैं, जिसके चलते भी उन्हें सोशल मीडिया के लिए टाइम नहीं मिलता। ऐसे में रणबीर नहीं चाहते कि कुछ और चीजें भी उन्हें बिजी रखें। अपनी बात को जारी रखते हुए एक्टर ने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, उनके लिए अच्छी बात है लेकिन उनके पास इसके लिए समय नहीं है। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने भले ही अपने नाम से अकाउंट ना बनाया हो, लेकिन वो दूसरे अकाउंट से लोगों को स्टॉक जरूर करते हैं।

'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं रणबीर कपूर

रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। रणबीर और आलिया के अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनी, डिंपल कपाड़िया और मोनी रॉय लीड रोल में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।


 

Web Title: Ranbir Kapoor cycles his way through Bandra video goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे