रामायण की 'सीता' ने उठाया राज से पर्दा, सुनाई रियल लाइफ 'राम' से मिलन की पूरी कहानी

By अमित कुमार | Updated: May 31, 2020 09:41 IST2020-05-31T09:41:41+5:302020-05-31T09:41:41+5:30

सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी इस शो की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी लव स्टोरी के बारे में फैंस को जानकारी दी।

Ramayan Sita aka Dipika Chikhlia reveals how she met her real life Ram | रामायण की 'सीता' ने उठाया राज से पर्दा, सुनाई रियल लाइफ 'राम' से मिलन की पूरी कहानी

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsदीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के सवालों का जवाब देती रहती हैं।दीपिका ने साल 1983 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म 'सुन मेरी लैला' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही रामानंद सागर द्वारा बनाया गया धार्मिक शो 'रामायण' चर्चा में है। हर जगह इस शो की तारीफ हो रही है। लोग इसमें काम करने वाले किरदारों के बारे में अधिक से अधिक जाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी इस शो की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। 

रामायण के हर एक सीन ने दर्शकों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी थी। लेकिन सीता स्वयंवर के दृश्य आज भी लोगों को अपनी ओर खींचने में सबसे अधिक सफल है। इस सीन को बनाने के लिए रामानंद सागर ने कड़ी मेहनत की थी। यही वजह है कि शो के दौरान दर्शकों को यह असल राम और सीता के विवाह का सीन लगा था। दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के सवालों का जवाब देती रहती हैं।

हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी लव स्टोरी के बारे में फैंस को जानकारी दी।  दीपिका ने लिखा, यह तो आप सब जानते हैं कि सीता अपने राम से कैसे मिली थीं। मैंने सोचा कि अब मैं आपको बताऊं कि मैं अपने रियल लाइफ के राम से कैसे मिली। मेरे पति का परिवार 1961 से भारतीय कॉस्मेटिक्स बनाने का काम करता है जिसका नाम है 'श्रंगार'।

'श्रंगार' के एड शूट के दौरान हेमंट शूट देखने के लिए आए थे और यहां हमारी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए लेकिन हम दोनों एक-दूसर के बारे में अकसर सोचते थे जब तक हम दोबारा नहीं मिले। दीपिका ने बताया कि वह इससे आगे का किस्सा बाद में बताएंगी।

बता दें कि दीपिका ने साल 1983 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म 'सुन मेरी लैला' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने, रुपए 10 करोड़, घर का चिराग और खुदाई जैसी फिल्मों में काम किया। दीपिका ने, हिंदी फिल्मों के अलावा, कन्नड़, तमिल, मलयालम, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।

Web Title: Ramayan Sita aka Dipika Chikhlia reveals how she met her real life Ram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे