पीएम ने कहा- दीया जलाओ तो बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने जला ली सिगरेट, लिखा-सरकार की सिगरेट को लेकर स्मोकिंग किल्स वाली चेतावनी....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 7, 2020 08:40 IST2020-04-07T08:40:40+5:302020-04-07T08:40:40+5:30

रामगोपाल वर्मा का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया। लोग तरह तरह से इस पर कमेंट करने लगे हैं। कुछ उनकी ट्वीट के लिए सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं।

ram gopal verma lights cigarette instead of pm modi apeal | पीएम ने कहा- दीया जलाओ तो बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने जला ली सिगरेट, लिखा-सरकार की सिगरेट को लेकर स्मोकिंग किल्स वाली चेतावनी....

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस से इन दिनों भारत जंग लड़ रहा हैबॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कुछ अलग ही काम किया है।

कोरोना वायरस से इन दिनों भारत जंग लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रविवार रात 9 बजे एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। रात 9 बजे पीएम की अपील के बाद लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी थी। घर के बाहर और बालकनी और छतों आदि पर लोगों ने दीया, मोबाइल की टार्च आदि जलाई। इस मुहिम में बॉलीवुड के भी लगभग सभी सितारे शामिल हुए हैं।लेकिन बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कुछ अलग ही काम किया है।

रामगोपाल वर्मा का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया। लोग तरह तरह से इस पर कमेंट करने लगे हैं। कुछ उनकी ट्वीट के लिए सराहना कर  रहे हैं तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने लिखा, "रात 9 बजे,डिस्क्लेमर, कोरोना की वार्निंग को ना फॉलो करने वालों को समझना होगा कि ये सरकार की सिगरेट को लेकर स्मोकिंग किल्स वाली चेतावनी को ना फॉलो करने से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है। इसके साथ उन्होंने अपनी एक सिगरेट सुलगाती हुई तस्वीर भी शेयर की है।


रामगोपाल वर्मा एक भारतीय फिल्‍म डायरेक्‍टर, स्‍क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर हैं। जो बॉलीवुड के अलावा तेलगू सिनेमा और टेलीविज़न में भी सक्रिय हैं। वर्मा को बॉलीवुड में बेहतरीन निर्देशक के तौर पर पहचाना जाता है। उन्‍होंने अब कई भारतीय और वैश्विक स्‍तर के पुरस्‍कार अपने नाम किये हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा है 

पीएम मोदी ने कहा, ''130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल को रविवार को, रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता  हूं।ध्यान से सुनिएगा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। 

 उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा।

Web Title: ram gopal verma lights cigarette instead of pm modi apeal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे