ऑटो रिक्शा में बैठ जिम को निकलीं राखी सावंत, पूछने पर बोलीं- मेरे ड्राइवर की बीवी भाग गई है, ढूंढने गया है

By अनिल शर्मा | Updated: July 20, 2021 12:00 IST2021-07-20T11:57:09+5:302021-07-20T12:00:50+5:30

रिक्शे में राखी सावंत को देख लोग हैरान होते हैं। इस दौरान एक पैपराजी उनका वीडियो बनाने लगता है और हैरानी से पूछता है कि राखीजी आज आप रिक्शा से? इस सवाल का राखी सावंत मजेदार जवाब देती हैं और कहती हैं- हां, वो मेरा ड्राइवर हैं न, उसकी बीवी भाग गई है।

Rakhi Sawant went to the gym sitting in an auto rickshaw said my driver wife has run away has gone to find | ऑटो रिक्शा में बैठ जिम को निकलीं राखी सावंत, पूछने पर बोलीं- मेरे ड्राइवर की बीवी भाग गई है, ढूंढने गया है

ऑटो रिक्शा में बैठ जिम को निकलीं राखी सावंत, पूछने पर बोलीं- मेरे ड्राइवर की बीवी भाग गई है, ढूंढने गया है

Highlightsऑटो रिक्शे से जिम को निकली राखी सावंतकार नहीं होने पर बोलीं- ड्राइवर की बीवी भाग गई हैइस दौरान राखी बिना मास्क के नजर आईं

राखी सावंत अपने अलग ही अंदाज के लिए ही चर्चा में रहती हैं। कभी वो कार रोक सब्जी खरीदने लगती हैं और लोगों से मजे लेने लगती हैं। तो कभी अपने स्टेटमेंट को लेकर खबरों में आ जाती हैं। इस बीच राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह रिक्शे में बैठकर जिम जा रही हैं। 

रिक्शे में राखी सावंत को देख लोग हैरान होते हैं। इस दौरान एक पैपराजी उनका वीडियो बनाने लगता है और हैरानी से पूछता है कि राखीजी आज आप रिक्शा से? इस सवाल का राखी सावंत मजेदार जवाब देती हैं और कहती हैं- हां, वो मेरा ड्राइवर हैं न, उसकी बीवी भाग गई है। और वो उसको ढूंढने गया है। मुझे रिक्शा में आना पड़ा क्या करूं। 

मुंबई की ट्रैफिक में कार चलाना काफी मुश्किल

बिग बॉसे की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकीं राखी सावंत आगे कहती हैं कि मुझे कार चलाना है लेकिन मुंबई की ट्रैफिक में कार चलाना काफी मुश्किल है। क्योंकि शादी में जब कार चलाया था तो बहुत लोगों को ठोक दिया था। तो अब मैं कार नहीं चलाती।

इस दौरान रिक्शेवाला राखी सावंत की तस्वीरें उतारता है जिसपर राखी कहती हैं कि तभी तो रिक्शेवाले को एक्स्ट्रा पैसे दिए हैं ताकि चाय और खारी खा लेना। राखी जिम का कास्ट्यूम पहनी होती हैं। और ऑटो रिक्शा से उतरकर सीधे जिम चली जाती हैं।

राखी के वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए। एक ने बिना मास्क के राखी को देखते हुए लिखा- तुम्हारा मास्क कहां है राखी सावंत। एक ने लिखा, जरूरत से ज्यादा दिखाती है। इसके साथ ही एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि पेट्रोल खत्म हो गया है क्या। एक यूजर ने कहा कि अगली बार किसी को कोविड हुआ तो इन्हीं को होगा। कोई मास्क नहीं पहना है। और ज्यादा नौटंकी मारती है।

Web Title: Rakhi Sawant went to the gym sitting in an auto rickshaw said my driver wife has run away has gone to find

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे