ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन फोन पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे राकेश रोशन, फिर रणबीर कपूर ने ऐसे संभाला

By अमित कुमार | Published: May 1, 2020 05:21 PM2020-05-01T17:21:43+5:302020-05-01T17:21:43+5:30

ऋषि कपूर के करीबी दोस्त राकेश रोशन भी उनकी मौत से सदमे में हैं। अपने दोस्त की मौत की खबर मिलने के बाद वह फोन पर ही फूट-फूटकर रोने लगे।

Rakesh Roshan started crying after knowing about the death of Rishi Ranbir consoled him | ऋषि कपूर के निधन की खबर सुन फोन पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे राकेश रोशन, फिर रणबीर कपूर ने ऐसे संभाला

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता को एक योद्धा बताते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।रणबीर कपूर ने फोन पर जैसे ही राकेश को अपने पिता की मौत की खबर दी तो राकेश के आंखों से आंसू बहने लगे।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन से परिवार वालों के साथ-साथ बॉलीवुड जगत को भी तगड़ा झटका लगा है। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता को एक योद्धा बताते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के एक साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पापा, मुझे आपसे प्यार है और हमेशा रहेगा। मेरे सबसे शक्तिशाली योद्धा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर दिन आपकी ‘फेस टाइम कॉल’ की याद आएगी। अगली मुलाकात तक... पापा ‘आई लव यू’।’’

वहीं ऋषि कपूर के करीबी दोस्त राकेश रोशन भी उनकी मौत से सदमे में हैं। अपने दोस्त की मौत की खबर मिलने के बाद वह फोन पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। इसके बाद  रणबीर कपूर ने उन्हें संभालने का काम किया। इस बात की जानकारी राकेश रोशन ने खुद को एक इंटरव्यू में दिया। दरअसल, एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि ऋषि की मौत की खबर ने मुझे अंदर से तोड़ दिया।

रणबीर कपूर ने फोन पर जैसे ही राकेश को अपने पिता की मौत की खबर दी तो राकेश के आंखों से आंसू बहने लगे। इसके बाद रणबीर ने उन्हें संभाला और हिम्मत बढ़ाया। वहीं ऋषि कपूर की भांजी करीना कपूर खान ने अपने पिता रणधीर और ऋषि की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ दो बेहतरीन लड़के... पापा और चिंटू अंकल।’’ एक्टर धर्मेन्द्र ने लिखा, ‘‘ सदमे पर सदमा.... ऋषि भी चला गया। कैंसर के खिलाफ उन्होंने एक बड़ी लड़ाई लड़ी। वह मेरे बेटे जैसे था। बेहद दुखी हूं। परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।’’

जबकि माधुरी दीक्षित ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि ‘याराना’ , ‘प्रेम ग्रंथ’ जैसी फिल्मों में आपके साथ काम करने को मौका मिला। आपके निधन से बेहद दुखी हूं। संजय दत्त ने कहा कि अभिनेता उनके लिए हमेशा एक प्ररेणा का स्रोत थे और अच्छे-बुरे समय में हमेशा उन्होंने उन्हें सही राह दिखाई।

Web Title: Rakesh Roshan started crying after knowing about the death of Rishi Ranbir consoled him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे