Rajma Chawal Movie Review: कम्युनिकेशन गैप की है पूरी कहानी, कॉन्सेपट अच्छा पर एक्टिंग में चूक

By मेघना वर्मा | Published: December 4, 2018 04:12 PM2018-12-04T16:12:00+5:302018-12-04T16:12:00+5:30

ऋषि कपूर और कबीर के बीच खासा बात-चीत नहीं होती। तो वो तारा नाम की लड़की के अपनी फेक फेसबुक आईडी बनाते हैं और बस शुरू हो जाती है तारा और कबीर की बात।

rajma chawal movie review, Netflix, rishi kapoor, Amyra Dastur & Anirudh Tanwar, Leena Yadav | Rajma Chawal Movie Review: कम्युनिकेशन गैप की है पूरी कहानी, कॉन्सेपट अच्छा पर एक्टिंग में चूक

Rajma Chawal Movie Review: कम्युनिकेशन गैप की है पूरी कहानी, कॉन्सेपट अच्छा पर एक्टिंग में चूक

सोशल मीडिया के जमाने में आधे से ज्यादा यंगस्टर्स इसी बात से परेशान है कि उनके घर वाले या उनके रिश्तेदार फेसबुक पर आकर उन्हें या तो हर रोज मैसेज करते हैं या बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनके फेसबुक पर आए नई मां ने बचपन की तस्वीर शेयर कर दी और अब फेसबुक पर दोस्त उनका मजाक बना रहे हैं।  

बस ऐसे ही एक लड़के की कहानी है फिल्म राजमा-चावल। 30 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का कॉन्सेप्ट आज-कल के सोशल इंन्वायरमेंट से बड़ा मैच होता है। कहानी है नई दिल्ली में रहने वाले कबीर यानी अनिरूद्ध की जिनके पिता पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक शिफ्ट हो रहे हैं। अपनी मां की मौत के बाद कबीर वैसे भी बहुत सैड है और अब उसका घर भी छूट रहा है और बैंड भी। 

वहीं कबीर के पिता यानी ऋषि कपूर और कबीर के बीच खासा बात-चीत नहीं होती। तो वो तारा नाम की लड़की के अपनी फेक फेसबुक आईडी बनाते हैं और बस शुरू हो जाती है तारा और कबीर की बात। तारा के मैसेज से कबीर और ऋषि कपूर के रिश्ते में सुधार होने लगता है। 

फिल्म में ट्वीस्ट तब आता है जब कबीर तारा से प्यार करने लगता है। फिर अचानक से एक दिन उस फेक आईडी की असली ओनर यानी सहर यानी (अमायरा) सच में कबीर से टकरा जाती हैं।
बस कबीर को तारा यानी सहर से प्यार हो जाता है। 

हलांकि इस ड्रामे के बीच फंस जाते हैं ऋषि कपूर। जो सहर से मिलकर उसे कबीर के सामने नाटक करने को कहते हैं। हालांकि नॉर्मल स्टोरी की ही तरह नाटक करते-करते ही सहर को कबीर से प्यार हो जाता है। फिल्म में तब क्या होगा जब कबीर को पता चलेगा कि वो सारे मैसेज सहर ने नहीं बल्कि उसके ही पापा ने किए थे। इसके लिए देखनी होगी आपको राजमा-चावल।   

ओवरऑल द फिल्म इस एवरेज। स्क्रिप्ट कुछ हट के दिखाने की कोशिश की गई है मगर फिर भी फिल्म कुछ-कुछ जगह पर बोर करती है। स्पेशली फिल्म के स्टाटिंग का पार्ट। डायरेक्शन की बात करें तो लीना यादव ने स्टोरी को अच्छे से पोट्रे किया है मगर कहीं ना कहीं चूक गई हैं। 

अनिरूद्ध और अमायरा दोनों ने ही एक्टिंग में खासा निराश किया है। अनिरूद्ध ने पूरी फिल्म में सिर्फ एक ही रिएक्शन दिया है। रोमांस करते हुए भी वो गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में छोटे-छोटे किरदार जैसे बीजी या अपारशक्ति खुराना का किरदार और एक्टिंग अच्छी है। 

Web Title: rajma chawal movie review, Netflix, rishi kapoor, Amyra Dastur & Anirudh Tanwar, Leena Yadav

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे