Chhalaang Poster Release: राजकुमार राव और नुसरत भरूचा आ रहे हैं लगाने 'छलांग', अजय देवगन की प्रोड्क्सन हाउस में बनेगी फिल्म

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2020 15:56 IST2020-01-24T15:39:18+5:302020-01-24T15:56:30+5:30

'छलांग' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में नुसरत भरूचा और राजकुमार राव बहुत ही अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं।

rajkummar rao nushrat bharucha starrer chhalaang poster | Chhalaang Poster Release: राजकुमार राव और नुसरत भरूचा आ रहे हैं लगाने 'छलांग', अजय देवगन की प्रोड्क्सन हाउस में बनेगी फिल्म

Chhalaang Poster Release: राजकुमार राव और नुसरत भरूचा आ रहे हैं लगाने 'छलांग', अजय देवगन की प्रोड्क्सन हाउस में बनेगी फिल्म

Highlights छलांग फिल्म का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है।इस पोस्टर को फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज किया है।

एक और नई फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। छलांग फिल्म का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है।इस  पोस्टर को फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज किया है। इस पोस्टर में नुसरत भरूचा और राजकुमार राव बहुत ही अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं। 

अभिनेता पहले ही अपने रेड लुक के स्लीपी अवतार के साथ सबका दिल जीत रहे हैं तो वहीं नुसरत स्पोर्ट्स फिल्म में निश्चित रूप से अपने साथ कॉमेडी को ला रही है।पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो 'छलांग’ कॉमेड फिल्म है जो नॉर्थ इंडिया के एक फंडेड सेमी गर्वंमेंट स्कूल के पीटी मास्टर की मोटिवेशनल जर्नी पर है। मोंटू (राजकुमार राव) एक ठेठ पीटी मास्टर है, जिसके लिए यह सिर्फ एक काम है।


एक सोशल कॉमेडी 'छलांग' में अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, लव रंजन, असीम अरोड़ा और ज़ीशान कादरी द्वारा लिखित, 'छलांग' का निर्माण अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है। इसके साथ ही कहानी लव रंजन द्वारा लिखी गई है।फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

Web Title: rajkummar rao nushrat bharucha starrer chhalaang poster

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे