मुंबई, 7 जून: बॉलीवुड अपनी एक और हॉरर फिल्म के साथ आपको डराने की तैयारी कर रहा है। फिल्म 'स्त्री' का पहला टीजर सामने आया है। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की जोड़ी दिखेगी। पर्दे पर ये जोड़ी पहली बार साथ आने वाली है। राजकुमार-श्रद्धा की ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के टीजर में आपको एक गांव का सीन दिखेगा। टीजर एक आवाज के साथ शुरू होती है। जिसमें कहा जा रहा है-'ओ स्त्री यहां कल आना..साथ ही यहां कोई मर्द नहीं।' फिर रात के अंधेरे में गांव की एक गली से दूसरी गली में कैमरा घूमता है। गांव की हर एक दीवार पर ये लिखा दिख रहा है- 'ओ स्त्री यहां कल आना।' साथ ही जब टीजर का अंत होता है तो एक टैगलाइन आती है 'मर्द को दर्द होगा'
फिल्म के हीरो राजकुमार ने सोशल मीडिया पर इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा है- 'स्त्री के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं, बस सब कहते हैं आ रही है वो।'
फिल्म 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म में श्रद्धा का किरदार सुपरनैचुरल टिवस्ट के साथ है। वहीं राजकुमार के एक टेलर के किरदार में नजर आएंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें