सुपरस्टार रजनीकांत को आया गुस्सा, इस फिल्म के सीन काटने की मांग पर हुए आग-बबूला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 10, 2018 11:01 AM2018-11-10T11:01:48+5:302018-11-10T11:01:48+5:30

निर्देशक एआर मुरूगादास, संगीतकार एआर रहमान और अभिनेता विजय एवं कीर्ति सुरेश की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है.

Rajinikanth fires on AIADMK on the demand of Sarkar movie ban | सुपरस्टार रजनीकांत को आया गुस्सा, इस फिल्म के सीन काटने की मांग पर हुए आग-बबूला

फाइल फोटो

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अभिनेता विजय की हाल में रिलीज फिल्म 'सरकार' के कुछ दृश्यों पर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के आपत्ति जताने पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बावजूद ऐसा करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह दृश्यों को हटाने की मांग की कड़ी निंदा करते हैं.

रजनीकांत ने एक ट्वीट में कहा, 'सेंसर बोर्ड की हरी झंडी के बाद भी कुछ दृश्यों को हटाने की मांग को लेकर विरोध करना और फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालना कानून सम्मत नहीं हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.'

उद्योग जगत ने गुरूवार को कहा कि 'सरकार' फिल्म के निर्माता आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के संदर्भ को मूक करने पर सहमत हो गए हैं. अन्नाद्रमुक के कुछ वरिष्ठ मंत्री फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर नाराज हैं.

उनकी मांग है कि विवादित दृश्यों को हटाया जाए. उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर फिल्म निर्माता ऐसा नहीं करते हैं तो वे कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. कानून मंत्री सीवी षणमुगम ने कहा कि कुछ दृश्यों की वजह से हिंसा भड़क सकती है और इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

संपादित फिल्म दिखाएंगे सिनेमाघर मालिक सिनेमाघर मालिकों के एक संगठन ने ऐलान किया है कि शुक्रवार दोपहर से संपादित फिल्म दिखाई जाएगी. इस फिल्म से जुड़े सूत्रों ने कहा कि समझौते पर सहमति बन गई है. निर्देशक एआर मुरूगादास, संगीतकार एआर रहमान और अभिनेता विजय एवं कीर्ति सुरेश की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है.

Web Title: Rajinikanth fires on AIADMK on the demand of Sarkar movie ban

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे