राज कुंद्रा का अगले 2 साल में 34 करोड़ रुपए कमाने का था टारगेट, ऐप से 5 महीने में इतनी हुई थी कमाई

By अनिल शर्मा | Published: July 28, 2021 04:38 PM2021-07-28T16:38:45+5:302021-07-28T17:03:33+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक हॉटशॉट ऐप के सब्सक्राइबर्स के जरिए राज कुंद्रा की मोटी कमाई होती थी। पुलिस ने बताया है कि अगस्त से दिसंबर 2020 तक शिल्पा शेट्टी के पति ने हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर्स से 1.17 करोड़ रुपये कमाए।

Raj Kundra target was to earn Rs 34 crore in next 2 years earned crores in 5 months from app | राज कुंद्रा का अगले 2 साल में 34 करोड़ रुपए कमाने का था टारगेट, ऐप से 5 महीने में इतनी हुई थी कमाई

राज कुंद्रा का अगले 2 साल में 34 करोड़ रुपए कमाने का था टारगेट, ऐप से 5 महीने में इतनी हुई थी कमाई

Highlightsकुंद्रा ने फरवरी 2019 में एक कंपनी खोली जिसका नाम Arms Prime Media Pvt Ltd रखाइसके 6 महीने बाद उन्होंने Hotshots ऐप डेवलप कियाशिल्पा शेट्टी के पति ने हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर्स से 1.17 करोड़ रुपये कमाए

पोर्नोग्राफी में राज कुंद्रा हर रोज लाखों की कमाई कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा ने लॉकडाउन के दौरान करोड़ों की कमाई की। पोर्नोग्राफी को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में छानबीन की थी  जहां से उन्हें भारी मात्रा में डेटा बरामद हुआ है। वहीं कुंद्रा के घर से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कई डिवाइसेस मिली हैं, जिसके बिना पर केस को और मजबूती मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक पोर्न वीडियोज से कुंद्रा हर रोज लाखों कमाते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक हॉटशॉट ऐप के सब्सक्राइबर्स के जरिए राज कुंद्रा की मोटी कमाई होती थी। पुलिस ने बताया है कि अगस्त से दिसंबर 2020 तक शिल्पा शेट्टी के पति ने हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर्स से 1.17 करोड़ रुपये कमाए। ये कमाई एप्पल ऐप स्टोर की है। क्राइम ब्रांच ने एप्पल से जानकारी मांगी थी। इसी तरह वह गूगल से भी जानकारी मांगी है, जो अभी तक नहीं मिली है। इसके साथ ही राज कुंद्रा का अगले दो साल की कमाई का बड़ा टारगेट था। साल 2023 तक कुंद्रा का 34 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाने का लक्ष्य था।

इसी तरह राज कुंद्रा से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि कुंद्रा ने फरवरी 2019 में एक कंपनी खोली जिसका नाम Arms Prime Media Pvt Ltd रखा। इसमें उनके साथी सौरभ कुशवाहा भी थे। इसके 6 महीने बाद उन्होंने Hotshots ऐप डेवलप किया। इसके बाद कुंद्रा ने इसे लंदन में रहने वाले अपने बहनोई प्रदीप बक्शी की कंपनी Kernin Ltd को 18.62 लाख में बेच दिया।  दिसंबर 2019 में राज कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम से भी रिजाइन कर दिया। इस कंपनी को संजय त्रिपाठी नाम का शख्स चलाने लगा, जिसे इस केस में सरकारी गवाह बनाया गया है।

Web Title: Raj Kundra target was to earn Rs 34 crore in next 2 years earned crores in 5 months from app

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे